logo

IND-PAK CWG 2022: Pak ने जीता पहला गोल्ड, Pak की जीत का Moosewala से Connection!, watch video

Pakistan's Nooh Dastgir Butt and India's Gurdeep Singh: देर से ही सही लेकिन आया तो.., यहां हम बात कर रहे हैं तंगहाल पाकिस्तान की जिसके खाते में कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) के छठे दिन सोना आया है और आखिरकार पाकिस्तान ने अपना पहला गोल्ड जीत ही लिया है.
 
IND-PAK CWG 2022: Pak ने जीता पहला गोल्ड, Pak की जीत का Moosewala से  Connection!

Haryana Update: पाकिस्तान के खाते में ये गोल्ड वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) में आया है. इसी इवेंट में Indian Team को भी bronze medal मिला है. लेकिन मेडल का रंग अलग होने से ऐसा नहीं है की भारत, पाकिस्तान से पीछे है क्योंकि Birmingham में टीम इंडिया को पीछे छोड़ने के लिए पाकिस्तान को अभी बहुत मेहनत करनी होगी.


CWG 2022 में पाकिस्तान ने पहला गोल्ड जीता भारत के नाम ब्रॉन्ज Mohamed Noah औरGurdeep की दोस्ती के कसीदे IND-PAK की जीत का मूसेवाला के अंदाज में जश्न मनाया. CWG 2022 में पाकिस्तान ने पहला गोल्ड जीता.

also read this news

IND-PAK की जीत का मूसेवाला के अंदाज में जश्न

कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन मेन्स का 109+ किग्रा कैटेगरी में मैच हुआ. इसमें पाकिस्तान के मोहम्मद नूह दस्तगिर बट ने गोल्ड पर कब्जा (Mohammad Noah Dastagir Butt grabbed the gold) जमाया. बट ने कुल 405 किग्रा भार उठाकर यह उपलब्धि हासिल की. मोहम्मद नूह ने कहा मुझे हैरानी होती है जब लोग बात करते हैं कि भारत और पाकिस्तान पैदाइशी दुश्मन हैं. भारत ने मुझे जितना प्यार और सम्मान दिया है, हम भारतीय खिलाड़ियों और हिंदुस्तान से भी उतना ही प्यार करते हैं. मैं अक्सर अपने भारतीय दोस्तों जैसे मनजीत सिंह और भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के पूर्व सचिव बलबीर सिंह से बात करता हूं.

also read this news

India name bronze

इसी इवेंट में भारत के गुरदीप सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया (India's Gurdeep Singh won the bronze medal). उन्होंने कुल 390 किग्रा भार उठाया.