logo

IND vs ENG: रोहित और धवन की सलामी जोड़ी को सलाम, ऐसा करने वाली बनी दुनिया की चौथी जोड़ी

Sports News: लंदन के द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे और स्कोरबोर्ड पर 6 रन लगाने के साथ ही इतिहास रच दिया।
 
IND vs ENG: रोहित और धवन की सलामी जोड़ी को सलाम, ऐसा करने वाली बनी दुनिया की चौथी जोड़ी

Haryana Update: धवन और रोहित की जोड़ी वनडे क्रिकेट में 5 हजार रन पूरे करने वाली भारत की दूसरी और दुनिया की चौथी सलामी जोड़ी बन गई है। इस मामलें में टॉप पर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी है जिसके नाम वनडे में बतौर सलामी जोड़ी 6609 रन दर्ज हैं।

 

 

 

 

सचिन और गांगुली की जोड़ी ने 1996 से 2007 के बीच 136 वनडे पारियों में ओपनिंग करते 49.32 की शानदार औसत से ये रन बनाए। इस दौरान तेंदुलकर और गांगुली के बीच 21 बार शतकीय और 23 बार अर्धशतकीय साझेदारियां हुईं जिसमें 258 रन इन दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है।

Virat Kohli Vivo Advertisement: क्यों कोहली के विज्ञापन पर लगा ब्रेक?

वनडे में ओपनिंग जोड़ी के सबसे ज्यादा रन

6609 सचिन तेंदुलकर - सौरव गांगुली
5372 एडम गिलक्रिस्ट - मैथ्यू हेडन
5150 डेसमंड हेन्स - ग्रीन ग्रीनिज
5108 रोहित शर्मा - शिखर धवन

IND vs ENG: इंग्लैंड ने तोड़ा भारतीय टीम का सपना, एजबेस्टन टैस्ट मे मिली 7 विकेट से हार

ओपनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में दूसरे स्थान पर एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडेन की जोड़ी है जिसने साझेदारी करते हुए 5372 रन बनाए। वहीं, तीसरे पायदान पर वेस्टइंडीज के डेसमंड हेंस और गार्डन ग्रीनिज की जोड़ी है जिसने ओपनिंग में साझेदारी करते हुए 5150 रन जोड़े थे।

click here to join our whatsapp group