logo

IND vs PAK: पाक की इज्जत एक बार फिर दाव पर ,टीम इंडिया तैयार करेगी सेमीफाइनल की डगर

Sports News: आज संडे नहीं सुपर संडे है. बर्मिंघम का एजबेस्टन आज एक बड़ी जंग का गवाह बनने जा रहा है. इस जंग में दांव पर हर हाल में जीत होगी, जिसके लिए भारत और पाकिस्तान लड़ते दिखेंगे.
 
IND vs PAK: पाक की इज्जत एक बार फिर दाव पर ,टीम इंडिया तैयार करेगी सेमीफाइनल की डगर

Haryana Update: (Commonweath game) कॉमनवेल्थ गेम्स की क्रिकेट स्पर्धा में आज इन दो चिर-प्रतिद्वन्दियों के बीच ही घमासान है. बेशक मुकाबला दोनों मुल्कों की महिला टीमों के बीच है, पर रोमांच जरा भी कम नहीं है. सांसें आज भी थमनी है. रोंगटे आज भी खड़े होने हैं. क्योंकि आज हारना मना है. जो हारा समझ लीजिए वो काम से जाएगा. उसके सफर पर फिर यहीं ग्रहण लग जाना है. आज हारना नहीं है… बस यही इरादा लिए हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को मैदान ए जंग में उतरना होगा.

 

 

 

 

 

 

 

 

ग्रुप स्टेज पर दोनों टीमों का ये दूसरा मुकाबला होगा. इससे पहले भारत को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से हराया था जबकि पाकिस्तान को तो बारबाडोस की टीम ने भी कुछ नहीं समझा था. भारत और पाकिस्तान अपने ग्रुप की अंकतालिका में फिलहाल तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. इन दोनों का रनरेट भी माइनस में है. हालांकि, भारत की स्थिति पाकिस्तान से थोड़ी बेहतर है.

also read this news

 

 


 

टिकट काटेगी टीम इंडिया
अब ऐसे में भारतीय टीम अगर आज पाकिस्तान को मात देती है तो उसके लिए मुश्किलें और बढ़ जाएंगी. संभावना तब इस बात की ज्यादा होगी कि (PAK team) पाक टीम कॉमनवेल्थ गेम्स क्रिकेट के सेमीफाइनल में ना जाकर घर वापसी की तैयारी करे. वहीं जीत से भारतीय टीम के (Semifinal) सेमीफाइनल में जाने की डगर तैयार होती दिखेगी.

also read this news

भारत को इसके बाद अगला मैच बारबाडोस से खेलना है, जबकि पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से. दोनों ही टीमों के लिए ना सिर्फ आज बल्कि अगले मैच में भी जीत जरूरी है. और देखा जाए तो पाकिस्तान के मुकाबले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की राह ज्यादा आसान है.


टक्कर में नहीं पाकिस्तान, देख लेगा हिंदुस्तान
आज( INDIAN women cricket team)  भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हाथों पाकिस्तान का पलड़ा इसलिए कमजोर दिखाई दे रहा है क्योंकि इसके संकेत इनके बीच खेले पिछले T20I मुकाबलों से भी मिल रहे हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक 11 T20I मुकाबले हुए हैं, जिसमें सिर्फ 2 में ही पाकिस्तानी महिलाएं जीत सकी हैं. यानी 9 में बाजी हिंदुस्तान की रही है.

also read this news

इंग्लैंड में अगर दोनों टीमों का प्रदर्शन देखें तो भारत ने जहां वहां अब तक खेले 15 T20I में से 5 जीते हैं. वहीं पाकिस्तान की टीम ने 14 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत दर्ज की है. आंकड़ों का यही फर्क आज हिंदुस्तान को पाकिस्तान से आगे रखे हैं.

also read this news

click here to join our whatsapp group