logo

Indian Women Cricket Team: सिल्वर मेडल पर PM नरेंद्र मोदी का ट्वीट जीत लेगा दिल

PM Modi tweet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला क्रिेकेट टीम को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी है। पीएम ने कहा कि क्रिकेट में आया यह पहला मेडल हमेशा खास रहेगा।
 
Indian Women Cricket Team: सिल्वर मेडल पर PM नरेंद्र मोदी का ट्वीट जीत लेगा दिल

Haryana Update: Commonwealth Game यह पहला मौका है जब कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। भारत ने semifinal  सेमीफाइनल में England इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उसे Aus ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

 

 

 

 

PM Modi पीएम ने Women Cricket team महिला क्रिकेट टीम की ind aus cwg live score तारीफ करते हुए ट्वीट किया, 'क्रिकेट और भारत को अलग नहीं किया जा सकता। हमारी महिला क्रिकेट टीम ने पूरे कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान बेहतरीन क्रिकेट खेली और प्रतिष्ठित सिल्वर मेडल जीता। यह Commonwealth game womens कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट में पहला मेडल है और इसलिए यह हमेशा खास रहेगा।'indian womens cricket team commonwealth games final match


 

Harmanpreet-Jemima's pain after missing out on gold medal
एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम gold medal गोल्ड मेडल अपने नाम कर लेगी, लेकिन इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते गए और 162 रनों के target टारगेट के सामने भारतीय टीम 152 रनों पर all out ऑलआउट हो गई। india in commonwealth games 2022 day 10

related news


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now