logo

इशान किशन पर हुआ 'हमला', बचता फिरा युवा बल्लेबाज

Ishan Kishan was 'attacked', the young batsman survived
 
इशान किशन पर हुआ 'हमला', बचता फिरा युवा बल्लेबाज

Haryana Update. भारतीय क्रिकेट टीम इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है. इस दौरे पर ये टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत गुरुवार से हो गई है. सीरीज के पहले मैच में भारत ने मेजबान टीम को हरा दिया.

 

Also Read This News- Ind vs Pak: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बताया भारत का पलड़ा भारी

 

भारत ने ये मैच 10 विकेट से अपने नाम किया. इसी के साथ मेहमान टीम ने सीरीज मे 1-0 की बढ़त ले ली है. मैच की शुरुआत से पहले हालांकि ऐसा कुछ हुआ कि इशान किशन चर्चा का विषय बन गए हैं.

मैच से पहले दोनों टीमों के राष्ट्रगान बजाए जाते हैं. इसी दौरान इशान पर एक हमला हो गया. इस हमले से बचने के लिए इशान किशन ने काफी कुछ किया और सफल भी रहे. इशान पर ये हमला किसी इंसान ने नहीं बल्कि एक कीड़े ने किया.


बचते फिरे इशान
दरअसल, दोनों टीमों जब राष्ट्रगान के लिए खड़ी थीं तब इशान एक कीड़े के कारण परेशानी में आ गए. भारत का राष्ट्रीय गान चल रहा था. इशान आंखे बंद करके राष्ट्रगान गा रहे थे. तभी एक कीड़े ने उन पर हमला कर दिया.


ये कीड़ा उनके पीछे से आया और पहले गाल पर चिपका इसके बाद गर्दन पर. जैसे ही इशान को कुछ महसूस हुआ, उन्होंने आंखें खोलीं और फिर कीड़ा उड़ गया लेकिन दोबारा आ गया. इशान ने फिर झुककर अपने आप को इससे बचाया.

ऐसा रहा मैच
इस मैच में भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मेजबान टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई. वह सिर्फ 189 रनों पर ही ढेर हो गई. टीम के लिए सबसे ज्यादा 35 रन रेगिस चकावा ने बनाए. उन्होंने 35 रनों का योगदान दिया. ब्रैड इवांस ने नाबाद 33 रनों की पारी खेली. उन्होंने रिचार्ड नगारवा के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की.

Also Read This News- भेड़ियों की तरह प्रेमिका को नोचते रहे दरिंदे, कर दी गंदी करतूत, जानिए पूरी खबर

इस साझेदारी के दम पर ही जिम्बाब्वे की टीम 180 के पार जा सकी. रिचार्ड ने 34 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 42 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से इतने रन बनाए. इवांस ने 29 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा. भारत को ये लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. उसने 10 विकेट से जीत हासिल की. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने 72 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्का मारा. शिखर धवन ने 81 रनों की पारी खेली. धवन ने अपनी पारी में नौ चौके मारे.

click here to join our whatsapp group