logo

India vs Pakistan: क्या भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश डाल सकती है बाधा? जानिए

India vs Pakistan: Can rain hinder India-Pakistan match? Learn
 
India vs Pakistan: क्या भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश डाल सकती है बाधा? जानिए 

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान टीम एशिया कप में आज (28 अगस्त को) एक साल बाद मुकाबला खेलेंगी. दोनों टीमों ने पिछला मैच टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेला था. जहां पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली थी.

 

इस बार टीम इंडिया (Team India) इस हार बदला लेना चाहेगी। भारत और पाकिस्तान के मैच में रोमांच चरम पर होता है और दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की निगाहें इस मैच पर होती हैं. इस मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है. 

 

मैच में नहीं है बारिश की संभावना 

क्रिकेट फैंस के लिए ये अच्छी बात है कि मैच पर बारिश की संभावना ना के बराबर है. तेज हवाएं चल सकती है. वहीं, खिलाड़ी गर्मी से परेशान हो सकते हैं.

मैच वाले दिन तापमान 40 से 31 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है. खिलाड़ियों को इससे बचने के लिए बीच-बीच में पानी पीने की जरूरत है.

टॉस की रहेगी अहम भूमिका 

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में टॉस की अहम भूमिका रहेगी. दूसरी पारी में ओस फैक्टर हार और जीत में अहम भूमिका निभा सकता है.

दूसरी पारी में ओस गिरेगी, जिससे बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम हमेशा गेंदबाजी चुनना चाहेगी. दुबई की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों की मददगार मानी जाती है. इस पिच पर 170 तक स्कोर आसानी से चेस किया जा सकता है. 

India vs Pakistan: क्या भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश डाल सकती है बाधा? जानिए 

भारत का पलड़ा भारी 

एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ पलड़ा भारी लग रहा है. भारत के पास मजूबत गेंदबाजी आक्रामण है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 मुकाबले हुए हैं, जिनमें भारत ने 8 और पाकिस्तान ने सिर्फ 5 मैच ही जीते हैं. 

भारत ने जीते सबसे ज्यादा खिताब 


भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप (Asia Cup 2022) का खिताब अपने नाम किया है. वहीं, श्रीलंका ने 5 बार और पाकिस्तान टीम सिर्फ 2 बार एशिया कप जीतने में सफल रही है.

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस बार एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार है. टीम इंडिया के पास कई मैच विनर्स प्लेयर्स हैं, जो उन्हें सीरीज जिता सकते हैं. 

india vs pakistan 2022
india vs pakistan live score
india vs pakistan today
india vs pakistan asia cup 2022 live channel
india vs pakistan asia cup 2022 players list
india pakistan match asia cup 2022
india vs pakistan world cup
india vs pakistan t20ndia vs pakistan t20 2022 tickets
india vs pakistan t20 2022
india vs pakistan t20 2022 tickets mcg
india vs pakistan t20 2022 date
india vs pakistan t20 2022 tickets ticketmaster
india vs pakistan t20 2022 tickets ticketek
india vs pakistan t20 2022 tickets melbourne
india vs pakistan t20 2022 tickets gumtree
india vs pakistan t20 2022 book tickets
india vs pakistan t20 2022 tickets australia


click here to join our whatsapp group