logo

Neeraj Chopra: मेडिकल आधार पर फिट होने पर ही लुसाने डायमंड लीग में खेलेंगे - AFI अध्यक्ष

Neeraj Chopra: Lausanne will play in Diamond League only if medically fit - AFI President

 
Neeraj Chopra: मेडिकल आधार पर फिट होने पर ही लुसाने डायमंड लीग में खेलेंगे - AFI अध्यक्ष

Haryana Update: चोट के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG-2022) से नाम वापिस लेने वाले ओलंपिक चैंपियन भाला-फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Olympic champion javelin thrower Neeraj Chopra) 'मेडिकल आधार पर फिट ' होने पर ही 26 अगस्त को लुसाने डायमंड लीग (Diamond League) में हिस्सा लेंगे.

 

 

Athletics Federation of India (AFI) President Adile Sumariwala said this on Saturday.

हरियाणा (Haryana) के रहने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का नाम 26 अगस्त को होने वाले टूर्नामेंट के प्रतियोगियों की सूची में है. सुमरिवाला ने कहा, 'वह मेडिकल आधार (on base of medical test)  पर फिट होंगे तो ही खेलेंगे.' नीरज चोपड़ा को अमेरिका के यूजीन (Eugene of America) में पिछले महीने वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Championship) के दौरान ग्रोइन में खिंचाव आ गया था. उन्होंने वहां सिल्वर मेडल हासिल किया था.

related news


 

नीरज वर्ल्ड चैंपियनशिप (Neeraj World Championship) में अपने इवेंट के दौरान अपनी जांघ पर पट्टी बांधे नजर आए थे. इसके बाद उनका एमआरआई स्कैन (MRI scan) हुआ था, जिसमें ग्रोइन इंजरी (groin injury) का पता लगा. बाद में उन्हें 3 सप्ताह तक आराम की सलाह दी गई.






 


 

click here to join our whatsapp group