logo

New Zealand Ganguly video: 13 sixes and fours, 75 गेंद और विरोधी तहस-नहस, New Zealand के Gadar of 'Ganguly'

Sports News: न्यूजीलैंड का गांगुली. ये सुनकर और पढ़कर आप हैरान होंगे. सोच रहे होंगे कि भारत में सौरव गांगुली को देखा अब ये  Who is the Ganguly of New Zealand, जो गदर मचाए है.
 
New Zealand Ganguly video: 13 sixes and fours, 75 गेंद और विरोधी तहस-नहस, New Zealand के  Gadar of 'Ganguly'

Haryana Update:  ये गांगुली नाम से नहीं बल्कि अपने काम से है. आप इसकी बल्लेबाजी देखेंगे तो बल्लेबाजी का बिल्कुल वही अंदाज दिखेगा. वही तरीका बाएं हाथ से विरोधियों पर टूट पड़ने का. कदमों का इस्तेमाल कर आगे बढ़ते हुए गेंद को आसमान की सैर कराने का.

 

 

हम बात कर रहे हैं New Zealand batsman Mark Chapman की, जिन्होंने नाबाद शतक ठोककर Scotland के बड़े स्कोर पर भी पानी फेरकर उसे हार के मुंह में धकेला है.

also read this news

 

 


Mark Chapman's Havoc
 

स्कॉटलैंड के खिलाफ lone ODI match में Mark Chapman ने शानदार century जड़ी. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 75 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए. चैपमैन ने अपनी पारी में 7 छक्के और 6 चौके लगाए. स्ट्राइक रेट 134 से ज्यादा का रहा.

also read this news

ये आंकड़े इस बात को साबित करते हैं कि चैपमैन ने स्कॉटलैंड के bowlers की किस कदर खबर ली. उनके अलावा Darrell Mitchell ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली. Chapman and Mitchell की शतकीय साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने 307 रनों का विशाल लक्ष्य 45.5 ओवर में ही हासिल कर लिया.


click here to join our whatsapp group