logo

Pak former fast bowler: 'बहुत तकलीफ में हूँ दुआ करो', -Shoaib Akhtar

Pak former fast bowler: 'I am in a lot of trouble, pray', -Shoaib Akhtar

 
Pak former fast bowler: 'बहुत तकलीफ में हूँ दुआ करो', -Shoaib Akhtar 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: Former Pakistan fast bowler Shoaib (Akhtar shoaib akhtar fastest ball) पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर इन दिनों Australia में हैं। वह वहां अपनी सर्जरी करवा रहे हैं। घुटनों की सर्जरी करवाने पहुंचे Shoaib Akhtar ने अस्पताल के बेड से हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है और अपने फैन्स के लिए संदेश दिया है।

 

Shoaib said that he is in trouble right now and he needs the prayers of the fans. You can see Shoaib Akhtar shared his video on Instagram.
 

 

 


 


पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज shoaib akhtar wife शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपनी घुटने को लेकर काफी परेशान हैं। इन दिनों वह ऑस्ट्रेलिया (Australia) के एक निजी अस्पताल में जहां उनके shoaib akhtar injury घुटनों की सर्जरी हुई है।


 

 

सर्जरी के बाद Shoaib Akhtar ने अस्पताल के बेड से अपने shoaib akhtar twitter इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram) से एक video share किया है। वीडियो में उन्होंने कहा कि retirement के 11 साल बाद भी वह तकलीफ में हैं उन्हें फैंस की दुआएं चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वह चार या पांच साल shoaib akhtar bowling क्रिकेट खेल सकते थे, लेकिन उन्हें पता था उन्होंने ऐसा किया तो व्हील चेयर पर आ जाएंगे। शोएब अख्तर ने अपने दोनों घुटनों की सर्जरी करवाई है।

related news