logo

Ind Vs Pak: भारत से हार खाकर बौखलाया पाक, कहा- मनहूस है ये शख्स

Ind Vs Pak: Pak was shocked after losing to India, said - this person is wretched
 
Ind Vs Pak: भारत से हार खाकर बौखलाया पाक, कहा- मनहूस है ये शख्स 

Haryana Update. India vs Pakistan in Aisa Cup 2022: दुबई में रविवार को खेले गए एशिया कप 2022 के दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया. इस मैच का इंतजार दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रशंसकों को बेसब्री से था.

 

मैच के रिजल्ट के बाद जहां भारत के फैन खुश हुए तो पाकिस्तानी फैन मायूस हुए. मायूसी का आलम ये रहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता और पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने हार के लिए पाकिस्तान सरकार को जिम्मेदार ठहरा दिया. इमरान खान सरकार में मंत्री रहे फवाद हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान सरकार 'मनहूस' है.

 

ALso Read This News- Ind Vs Pak: अफगानी फैन नहीं रोक पाया पाकिस्तान की हार के बाद की खुशी, देखें वीडियो

टीम को नहीं, सरकार को ठहराया हार के लिए जिम्मेदार

फवाद हुसैन ने उर्दू में एक ट्वीट करते हुए लिखा, "यह टीम की गलती नहीं है, मौजूदा सरकार ही बदकिस्मत/ है." पूर्व मंत्री का यह बयान उन खबरों के बीच आया है कि आर्थिक दबाव से जूझ रहा पाकिस्तान अपने खिलाड़ियों की उपेक्षा कर रहा है.

इस महीने की शुरुआत में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान एक पाकिस्तानी मीडियाकर्मी शिराज हसन ने भारत की मेडल जीत और पीएम नरेंद्र मोदी के रिएक्शन का जिक्र करते हुए पाकिस्तान के नेताओं की आलोचना की थी.

Ind Vs Pak: भारत से हार खाकर बौखलाया पाक, कहा- मनहूस है ये शख्स 

कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान भी एक पत्रकार ने उठाया था सवाल

शिराज हसन ने लिखा था कि "भारत अपने एथलीटों को कितने अच्चे से प्रोजेक्ट करता है. शिराज ने पूजा गहलोत के कांस्य जीतने और उसके द्वारा गोल्ड न जीत पाने पर दुख व्यक्त करने के बाद पीएम मोदी के उस जवाब का जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने पूजा का हौसला बढ़ाया था.

शिराज कहते हैं कि क्या कभी पाकिस्तान के पीएम या राष्ट्रपति का ऐसा संदेश देखा है? क्या वे जानते भी हैं कि पाकिस्तानी एथलीट पदक जीत रहे हैं."

Also read This News- Arvind Kejriwal: BJP का था 800 करोड़ का बजट, अब दिल्‍ली में ऑपरेशन लोटस हुआ फेल- केजरीवाल

पीएम मोदी ने भी दी भारत को जीत की बधाई

इस मैच में भारत की 5 विकेट से जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य सेलिब्रिटी ने ट्विटर पर इसका जश्न मनाया और पूरी टीम इंडिया को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now