Trent Boult: परिवार के लिए छोड़ा न्यूजीलैंड क्रिकेट का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
Haryana Update: न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने चौंकाने वाला फैसला लिया है. ट्रेंट बोल्ड ने Trent Boult who is न्यूजीलैंड क्रिकेट के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से खुद को अलग कर लिया है. इस फैसले के बाद ट्रेंट बोल्ट #Trent Boult cricket players इंटरनेशनल क्रिकेट बेहद कम खेलते हुए नज़र आएंगे. ट्रेंट बोल्ट का कहना है कि उनके लिए उनका परिवार ज्यादा अहम है और वह उसके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारना चाहते हैं. ट्रेंट बोल्ट हालांकि दुनियाभर में होने वाली टी20 लीग के लिए उपलब्ध रहेंगे.
ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए 78 टेस्ट मैच खेले हैं. इसके अलावा वो कीवी टीम के लिए 130 से ज्यादा लिमिटिड ओवर्स मैच भी खेल चुके हैं. बोल्ट ने इस फैसले को बेहद मुश्किल बताया. उन्होंने कहा, ''यह बेहद मुश्किल फैसला रहा. मैं #Trent Boult family न्यूजीलैंड क्रिकेट से जो सपोर्ट मिला है उसके लिए शुक्रगुजार हूं.''
related news
बोल्ट ने आगे कहा, ''न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलना मेरा बचपन का सपना था. #Trent Boult dreams जो भी पिछले 12 साल में मैंने हासिल किया उसके लिए मुझे गर्व है. मेरा फैसला मेरी पत्नी और अपने तीन बच्चों के लिए है. परिवार हमेशा से ही मेरे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रहा है.Trent Boult wife मैं अपनी जिंदगी में परिवार को क्रिकेट से पहले रखने की कोशिश कर रहा हूं.'
related news
Bolt's chances of playing decreased
बोल्ट हालांकि महत्वपूर्ण मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आ सकते हैं. स्टार तेज गेंदबाज ने कहा, ''देश के लिए अभी खेलते रहने की मेरी इच्छा है. अभी मेरे पास इंटरनेशनल क्रिकेट में परफॉर्म करने के लिए स्कील बचे हुए हैं.''
central contract नहीं होने की वजह से हालांकि Boult selection in central contracy बोल्ट के सिलेक्शन की संभावना कम हो जाएगी. New Zealand Cricket न्यूजीलैंड क्रिकेट के #CEO David Waite ने बोल्ट के इस फैसले पर निराशा जाहिर की है. डेविड वाइट ने हालांकि बोल्ट को आगे के लिए शुभकामना दी हैं. बोल्ट फिलहाल ODI Cricket वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं. उन्होंने 93 मैचों में 169 विकेट लिए हैं.