logo

Tristan Stubbs: 'दोस्त को ऐसे कौन मारता है',एक बार फिर मचाया कोहराम-Rohit Sharma

Sports news: साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स का बल्ला इन दिनों कोहराम मचा रहा है. पहले इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 मैच में उन्होंने 28 गेंदों पर 72 रन जड़ दिए तो अब द हंड्रेड में उन्होंने अपने ही दोस्त को जमकर कूटा.
 
Tristan Stubbs: 'दोस्त को ऐसे कौन मारता है',एक बार फिर मचाया कोहराम-Rohit Sharma

Haryana Update: (Tristan) ट्रिस्टन #tristan stubbs age ने अपने ही देश के साथी खिलाड़ी (Tabrez Shamsi) तबरेज शम्सी की गेंदों पर लगातार 4 छक्के जड़करpre birthday celebration मनाया. शम्सी की कुटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस ने तो मजाक में ये तक कह दिया कि अपने ही दोस्त को ऐसे कौन मारता है.


 

 

 

Star made after IPL
ट्रिस्टन #tristan stubbs height को South Africa की नई खोज माना जा रहा है. IPL 2022 आईपीएल 2022 में Mumbai Indians मुंबई इंडियंस #mi team 2022 players list with price ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि Rohit Sharma रोहित शर्मा की टीम की तरफ से डेब्यू करते हुए वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे, मगर (#ipl 2022 mi target players) इन समय उनका बल्ला खूब चल रहा है. 14 अगस्त 2000 को जन्में ट्रिस्टन #tristan stubbs country ने इसी साल जून में भारत के खिलाफ टी20 मैच से (international cricket) इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और 6 मैचों में ही वो छा गए. (Manchester Original in The Hundred) द हंड्रेड में मैनचेस्टर ऑरिजनल की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 10 गेंदों पर ही 27 रन जड़ दिए. अपनी आतिशी पारी में उन्होंने लगातार 4 छक्के जड़े.

related news

Sixes hit over the head of Shamsi
76वीं गेंद से ट्रिस्टन ने अपने (international teammate) इंटरनेशनल टीममेट की कुटाई शुरू की. उन्होंने mumbai indians players मिडविकेट के ऊपर से 84 मीटर लंबा छक्का जड़ा. इसके बाद अगली गेंद पर 83 मीटर, तीसरी गेंद पर एक और स्लॉग स्वीप पर लॉन्ग ऑन #tristan stubbs ipl के ऊपर से 92 मीटर और चौथी गेंद पर गेंदबाज के सिर के ऊपर से 89 मीटर छक्का जड़ दिया. आखिरी गेंद पर उनके पास रिकॉर्ड बनाने का मौका था, मगर आखिरी गेंद पर शम्सी ने उन्हें अपना शिकार बना लिया.

 related news

 


 

First player to hit 5 sixes

#mumbai indians matches 2022 वो द हंड्रेड में 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बनने से भी चूक गए. mi playing 11 today मैनचेस्टर ने फिल साल्ट के नाबाद 70 रन और Captain Joss Butler  के 41 रन के दम पर निर्धारित बॉल्स पर 3 विकेट पर 189 रन बनाए, जिसे Trent Rockets ने 94 गेंदों पर 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. ट्रेंट के डेविड मलान ने 44 गेंदों पर नाबाद 98 रन जड़ दिए.









 


click here to join our whatsapp group