logo

IND vs PAK: बुमराह की जगह कौन लेगा Playing 11 में जगह, रोहित ने दिया जवाब

IND vs PAK: Who will replace Bumrah in Playing 11, Rohit replied
 
IND vs PAK: बुमराह की जगह कौन लेगा Playing 11 में जगह, रोहित ने दिया जवाब 

Haryana Update. IND vs PAK: रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टी20 टीम ने विभिन्न संयोजनों के प्रयोग से गुरेज नहीं किया है और कप्तान ने शनिवार को स्पष्ट किया कि ‘नए जवाब’ ढूंढने की उनकी खोज जारी रहेगी, भले इस राह में उन्हें बाधाओं का सामना करना पड़े. ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में केवल 7 हफ्तों का समय बचा है और रोहित अब भी प्रयोग जारी रखने के इच्छुक हैं.

 

 

रोहित का बड़ा बयान

रोहित ने टीम के चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘हमने फैसला किया था कि हम कुछ चीजों को आजमायेंगे और जब तक आप कोशिश नहीं करोगे, तब तक आप नहीं जान पाओगे कि क्या काम करता है और क्या नहीं.

ALso Read This News- IND vs ZIM: ईशान किशन की 'पिटाई' के बाद टीम इंडिया जमकर क्यों नाची, देखें वीडियो

आपको जवाब मिलेंगे.’ भारत ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत को आजमाया है जबकि लोकेश राहुल इस टूर्नामेंट में आगाज करने के लिए तैयार हैं. गेंदबाजी में दीपक हुड्डा को एक बार नयी गेंद से गेंदबाजी कराई गई.

इसलिए किए टीम में कई बदलाव

रोहित ने कहा, ‘अगर हमें आजमाने का मौका मिलता है तो हमें संयोजनों को आजमाने की जरूरत है. हमने फिर भी चीजों को आजमाने का फैसला किया और अगर इसमें मुश्किलों का सामना किया तो कोई समस्या नहीं. हम प्रयोग करना जारी रखेंगे और हमें नए जवाब ढूंढने के लिए भयभीत नहीं होना चाहिए, भले ही बल्लेबाजी संयोजन हो या गेंदबाजी.

' यह पूछने पर कि विराट कोहली किस तरह तैयारी कर रहे हैं तो उन्होंने हमेशा की तरह उनका समर्थन करते हुए जवाब दिया, ‘जहां तक मेरा संबंध है तो मुझे वह पूरी तरह से अच्छी फॉर्म में लगता है. वह एक महीने के लंबे ब्रेक के बाद आ रहा है और मुझे उसमें कुछ भी अलग चीज करना दिखाई नहीं दिया.’

IND vs PAK: बुमराह की जगह कौन लेगा Playing 11 में जगह, रोहित ने दिया जवाब 

बुमराह की जगह खेलेगा नया गेंदबाज

उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह की जगह जो भी गेंदबाजी के लिए उतरेगा, उसे इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि बुमराह और पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी की कमी खलेगी.

भारत को पिछले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस पर उन्होंने कहा, ‘देखिए खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हए हैं. यह नया टूर्नामेंट है. नई शुरुआत है. उस हार के बारे में सोचने का मतलब ही नहीं है.’

फैंस से मिलने पर कही ये बात

भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर काफी ‘हाइप’ होती है लेकिन रोहित के लिए महज एक और मैच है जिसमें वह प्रशंसकों के साथ मिलते हैं और प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों से भी हालचाल पूछते हैं. उन्होंने कहा, ‘यह भले ही हैरान करने वाला हो (उन्हें पाकिस्तान प्रशंसकों से बातचीत करते हुए देखना), लेकिन हमारे लिए ऐसा नहीं है.

Also Read This News- IND vs PAK: भारत के इन खतरनाक प्लेयर्स की Playing 11 में जगह बिल्कुल पक्की,जानिए

यह हमारे लिए बिलकुल सामान्य चीज है. आप लोग ‘हाइप’ बनाते हो. मैं मैच पर ध्यान लगाऊंगा. प्रत्येक खिलाड़ी का तैयारी करने का अलग तरीका होता है. कुछ अभ्यास करते हैं, कुछ टीवी देखते हैं, कुछ बड़े मैच से पहले सोना पसंद करते हैं.’

ind vs pak playing 11
ind vs pak playing 11 list
ind vs pak playing 11 cricbuzz
2011 ind vs pak playing 11
ind vs pak india playing 11
expected playing 11 ind vs pak
probable playing 11 ind vs pak
probable playing 11 ind vs pak 2021
is pakistan better than india in football
best ind vs pak match
cricbuzz ind vs pak playing 11
today match ind vs pak playing 11
world cup 2019 pak vs india
india vs pak playing 11
pak vs west indies playing 11
india vs pak t20 world cup 2021 playing 11
pak vs west indies playing 11 today match
ind vs pak t20 world cup 2021 playing 11

click here to join our whatsapp group