logo

Asia Cup 2022: एशिया कप के पहले मुक़ाबले मे अफ़ग़ानिस्तान ने श्रीलंका को जमकर धोया, शुरुआती T20 मुक़ाबले मे श्रीलंका को 8 विकेट से शिकस्त दी

Afghanishtan vs Sri Lanka Asia Cup 2022: अफगानिस्तान (Afghanistan) ने श्रीलंका की पारी को 19.4 ओवर में 105 रन पर समेटने के बाद महज 10.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
 
Asia Cup 2022 Afghanistan vs Sri Lanka

Asia Cup 2022: मैन ऑफ द मैच फजलहक फारुकी Fazalhaq Faarooqi(11 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दबदबे वाले प्रदर्शन के बाद रहमानउल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaaz) और हजरतउल्लाह जजई (Hazratullah Zazai) की आतिशी बल्लेबाजी से अफगानिस्तान (Afghanistan) ने एशिया कप टूर्नामेंट (Asia Cup Tournament) के मुख्य चरण के शुरुआती टी20 मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।

Read This- Asia Cup: Shaheen Afridi से भी ज्यादा खतरनाक है ये 2 पाकिस्तानी प्लेयर्स, जानिए
 

अफगानिस्तान (Afghanistan) ने श्रीलंका की पारी को 19.4 ओवर में 105 रन पर समेटने के बाद महज 10.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। अफगानिस्तान ने 59 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की जो बची हुई गेंदों के हिसाब से उनकी दूसरी सबसे बड़ी जीत है। विकेटकीपर गुरबाज ने तीन चौके और चार छक्के जड़ित 18 गेंद की पारी में 40 रन बनाये। उन्हें वानिंदु हसरंगा (19 रन पर एक विकेट) ने बोल्ड किया। गुरबाज ने जजई के साथ पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 83 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी। जजई ने 28 गेंद की नाबाद पारी में 37 रन बनाये। उन्होंने पांच चौके और एक छक्के लगाया।

Afghanistan vs sri lanka asia cup 2022

Read This- Asia Cup 2022 मे अचानक हो गयी है इस नयी क्रिकेट टीम की एंट्री, भारत पाकिस्तान के ग्रुप मे दी गयी एंट्री

श्रीलंकाई बल्लेबाज रहे फ्लॉप

श्रीलंका (Sri Lanka)  के लिए भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) ने 38 और चमिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) ने 31 रन का योगदान दिया। राजपक्षे ने 29 गेंद की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि करुणारत्ने ने 38 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का जड़ा। टीम के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। अफगानिस्तान के लिए कप्तान मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) और मुजीब उर रहमान ने दो-दो जबकि नवीन उल हक ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती दो ओवरों में संभल कर बल्लेबाजी करने के बाद गुरबाज ने तीसरे ओवर में मथीश पथिराना (Matheesha Pathirana) के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका, छक्का और चौका लगाया। हजरतउल्लाह ने इसके अगले ओवर में हरसंगा की गेंद पर छक्का लगाकर हाथ खोला।

Read This- Asia Cup 2022 से पहले राशिद खान ने मचाई धूम,लगातार 310 रन ठोके
 

पहले ही ओवर में लगे झटके

इससे पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद फारूकी ने पहले ओवर की आखिरी दो गेंदों पर कुसल मेंडिस (दो) और चरिथ असलंका (शून्य) को पगबाधा कर अफगानिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई। दूसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए आये नवीन उल हक ने पथुम निसंका (तीन) को गुरबाज के हाथों कैच कराकर अफगानिस्तान को तीसरी सफलता दिलाई। इसके बाद फारुकी ने मेडन ओवर डाला जिससे तीन ओवर के बाद श्रीलंका (Sri Lanka)स्कोर तीन विकेट पर पांच रन था।

"Keyword"
"sri lanka vs afghanistan highlights"
"sl vs afg highlights"
"sl vs afg t20 live score"
"sl vs af live"
"sl vs af score"
"sri lanka vs afghanistan asia cup 2022 live"

click here to join our whatsapp group