logo

Asian Games: गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट टूर्नामेंट से हुई बाहर, जानिए क्या है कारण

Asian Games:खेल का दूनिया से भारत के लिए एक बूरी खबर आई है। शीर्ष भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट 13 अगस्त को घुटनों में लगी चोट की वजह से एशियाई गेम्स 2023 से बाहर हो गईं।
 
Asian Games

Asian Games: खेल का दूनिया से भारत के लिए एक बूरी खबर आई है। शीर्ष भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट 13 अगस्त को घुटनों में लगी चोट की वजह से एशियाई गेम्स 2023 से बाहर हो गईं। फोगाट द्वारा मंगलवार को ट्विटर के माध्यम से यह खबर दी गई है। 17 अगस्त को उनकी सर्जरी होने जा रही है। 

Latest News: Haryana School Holiday: हरियाणा में इस दिन स्कूल रहेंगे बंद, खबर सुन खूशी से झूमें बच्चे

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ट्रेनिंग के समय मेरे घुटने में चोट लग गई थी। चैकअप करने के बाद डॉक्टरों ने कहा है कि सर्जरी ही मेरे लिए एक सहारा है। 17 अगस्त को मुंबई में मेरी सर्जरी होने जा रही है।

2018 एशियाई खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट की विन्नर विनेश फोगाट द्वारा कहा गया कि हांग्जो में इस संस्करण में अपने खिताब को ना बचा पाने से वो बहूत उदास व निराश हैं। परंतु मैं हार नही मानूँगी व जल्द से जल्द ठीक होकर वापिस मैदान में उतरुँगी।

विनेश द्वारा बताया गया कि 17 अगस्त को मुंबई में मेरी सर्जरी होनी है। देश के लिए अपना एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक कायम रखना मेरा सपना था। मैंने 2018 में जकार्ता में जीत हासिल किया है। परंतु दुर्भाग्यवश, इस चोट के कारण अब मेरी भागीदारी को रद्द कर दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now