logo

Cricket Update : टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान , '2023 में PAK में होने वाला एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर होगा'-जय शाह

2023 एशिया कप के लिए यह तय किया गया है कि टूर्नामेंट एक न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा.' कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार है.
 
Cricket Update : टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान , '2023 में PAK में होने वाला एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर होगा'-जय शाह

Cricket Update : टीम इंडिया एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसकी पुष्टि एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रेसिडेंट जय शाह ने की है. उन्होंने कहा कि 2023 एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा. इसका साफ मतलब है कि अब पाकिस्तान एशिया कप का मेजबान भी नहीं होगा.

भारत ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान में मुकाबला खेला था. इसके बाद 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों के बाद भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई है. तब से दोनों टीमें न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेलती आई हैं, वो भी ICC और ACC के इवेंट में.(India last played a match in Pakistan in 2008. After this, after the terrorist attacks in Mumbai in 2008, the Indian team has not gone to Pakistan. Since then both the teams have been playing at neutral venues, that too in ICC and ACC events.)

Cricket Update: क्या था कुलदीप की वापसी का मंत्र, बेहतरीन प्रदर्शन से बने गेम चेंजर

दोनों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में खेली गई थी. दिवाली से एक दिन पहले यानी 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान की टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी.

"जय शाह ने क्या कहा?"

2023 एशिया कप के लिए यह तय किया गया है कि टूर्नामेंट एक न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा.' कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार है.
The President of the Asia Cricket Council said after the AGM on Tuesday, 'Asia Cup 2023 will be played at neutral venue. We will not comment on whether the government decides on allowing our team to go to Pakistan.

"वनडे फॉर्मेट में होगा एशिया कप"
 

2023 में होने वाला अगला एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. एशिया कप 2022 में दो मैचों में भी ये दोनों टीमें खेली हैं. 1 मैच भारत और 1 मैच पाकिस्तान जीता था.

"ICC ने दोनों बड़े टूर्नामेंट पाकिस्तान को दिए थे"
 

In the recently released Future Tour Program (FTP) by the ICC, Pakistan got the hosting of two major ICC events in the next 3 years. An Asia Cup, which is to be played in the 50-over format next year and the 2025 Champions Trophy is also to be held in Pakistan.

"करीब एक दशक बाद PAK में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी"


पाकिस्तान में करीब एक दशक बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है. उसके बाद यह पहला मौका है, जब पाकिस्तान को दो बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी, लेकिन BCCI की तरफ से एशिया कप का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर कराने का बयान सामने आने के बाद अब देखना होगा कि इस मामले में आगे पाकिस्तान का रुख क्या रहता है.(International cricket has returned to Pakistan after almost a decade. This is the first time after that, when Pakistan got the hosting of two major tournaments, but after the statement from BCCI to organize the Asia Cup on neutral venue, now it has to be seen what will be Pakistan's stand in this matter.)

click here to join our whatsapp group