logo

Cricket Update: क्या था कुलदीप की वापसी का मंत्र, बेहतरीन प्रदर्शन से बने गेम चेंजर

कुलदीप IPLसे ही लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। IPL में भी उन्होंने 21 विकेट लिए थे, लेकिन यह दुर्भाग्य रहा कि वह चोटिल हो गए। जिसकी वजह से उसके बाद हुई सीरीज में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। रिहैब के लिए वे NCA भी गए।
 
Cricket Update: क्या था कुलदीप की वापसी का मंत्र, बेहतरीन प्रदर्शन से बने गेम चेंजर

Haryana Update, Kulddep Yadav: दिल्ली के फिरोजशाह स्टेडियम में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को कुलदीप यादव(Kuldeep Yadav)  ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसा लिया। मंगलवार को हुए आखिरी वनडे मैच में कुलदीप(Kuldeep Yadav)   ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4.1 ओवर मे 18 रन देकर 4 विकेट लिए। कुलदीप ने इस सीरीज के तीन मैचों में 5 की इकोनॉमी रेट से 6 विकेट झटके।

Kuldeep Yadav ने साबित कर दिया कि एक अच्छा खिलाड़ी भले ही कुछ समय के लिए अपनी चमक खो दे, लेकिन टैलेंट के दम पर वो वापसी जरूर करता है। कुलदीप का यह प्रदर्शन ऐसे ही नहीं आया है।
 

वापसी के बाद से Kuldeep Yadav का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। खोई हुई लय को उन्होंने कैसे हासिल की?


कुलदीप IPLसे ही लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। IPL में भी उन्होंने 21 विकेट लिए थे, लेकिन यह दुर्भाग्य रहा कि वह चोटिल हो गए। जिसकी वजह से उसके बाद हुई सीरीज में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। रिहैब के लिए वे NCA भी गए।

वहां से लौटने के बाद हम लोगों ने तय किया कि अभी मैच नहीं है, फिर भी हमें लाइन-लेंथ पर काम करना चाहिए। आपने देखा होगा कि वे लगातार छोटी गेंद कर रहे थे। ऐसे में प्रैक्टिस के दौरान उन्होंने लगातार गेंद को ऊपर रखा। हमने लाइन-लेंथ पर ज्यादा फोकस किया।

IND vs SA 3rd ODI Live Update: भारत की बल्लेबाजी जारी, 100 रनों का टारगेट

इसके लिए हमने पहले उनसे स्पॉट बॉलिंग की प्रैक्टिस करवाई। इस टेक्नीक में गेंदबाज को बिना बल्लेबाज के निश्चित स्थान पर गेंद को टप्पा करवाना होता है। उसके बाद हमने बल्लेबाज के साथ गेंदबाजी कराई। वह आत्मविश्वास हासिल कर सकें और मैच के दौरान कमियों के बारे में पता चले सके, इसके लिए हमने उन्हें लगातार लोकल मैचों में खिलवाया। इससे उनको फायदा हुआ। जब आप मैच खेलते हैं, तो बॉलिंग खुलकर कर लेते हैं, जबकि नेट पर बॉलिंग से पता नहीं चल पाता कि आप क्या कर रहे हैं।

कुलदीप टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हैं, उनके फ्यूचर को लेकर आप क्या कहेंगे?

हमें उम्मीद थी कि उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में मौका मिलेगा, क्योंकि उनका वहां पर प्रदर्शन बेहतर था, पर टीम के हिसाब से टी-20 में शायद वह फिट नहीं बैठ पाए। मैंने उनसे यही कहा कि उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। कभी भी टीम में बुलाया जा सकता है।

मैं मानता हूं कि बेशक अभी उन्हें टी-20 में मौका नहीं मिला है, लेकिन अगले साल भारत में ही होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में उन्हें मौका जरूर मिलेगा। ऐसे में हमें उनको ध्यान में रखकर तैयारी करानी चाहिए। मैंने उनसे कहा कि क्रिकेट एक दिन का खेल नहीं है, इसलिए अभ्यास जारी रखना चाहिए और अपनी कमियों पर काम करने के साथ फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए। IPLसे पहले भी उन्हें घुटने में चोट लग गई थी। उसके बाद उनको हाथ में चोट लग गई थी।

आजकल गेंदबाजों के लिए फिटनेस बहुत बड़ी समस्या है। आपने भी बताया कि कुलदीप चोटिल हो रहे थे। ऐसे में फिटनेस को लेकर किस तरह काम किया?

उसने नेशनल क्रिकेट एकेडमी(NCA) में फिटनेस ट्रेनर के मार्गदर्शन में रिहैब के दौरान काफी मेहनत की। जब वह रिहैब के बाद लौटे तो सबसे पहले हमने उन्हें टेनिस बॉल से ट्रेनिंग कराई और उसके बाद हमने लेदर बॉल से अभ्यास करवाया। वहीं इस मैच से पहले हमने लगातार उन्हें स्पीड रनिंग कराई, ताकि वह यो-यो टेस्ट पास कर सकें।

“लगातार बेहतर प्रदर्शन करने पर जोर"(“Emphasis on Consistently Performing Better”)


At the same time, in the press conference held after winning the India-South Africa ODI series at the Arun Jaitley Stadium in Delhi, Kuldeep Yadav answered questions related to his form and T20 World Cup. टी-20 वर्ल्ड कप टीम में अपना सिलेक्शन ना होने को लेकर कुलदीप ने कहा कि वो इस बात से बिल्कुल निराश नहीं हैं। वो इस समय अपनी परफॉर्मेंस और खास तौर से पेस पर ध्यान दे रहे हैं। कमियां पता चलती हैं, लेकिन नेट प्रैक्टिस में ऐसा संभव नहीं होता। कुलदीप ने ये भी माना कि इस वक्त वो अपनी परफॉर्मेंस से खुश हैं और लगातार अपनी गेंदबाजी को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं।
 

click here to join our whatsapp group