logo

IND vs AUS 2nd T20i मे Matthew Wade नहीं रहे Rohit Sharma से पीछे, उन्होने भी 20 गेंदों पर 43 रन की धुआँदार पारी खेली

IND vs AUS 2nd T20i मे India ने Australia को 6 विकेट से हरा दिया है. भारत की और से इस जीत के हीरो बने Rohit Sharma. जिन्होने मात्र 20 गेंदों पर 4 छकके और 4 चौकों की मदद से 46 रन बना दिये.
 
ind vs aus

IND vs AUS 2nd T20i, Cricket News: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 8 ओवरों मे 91 रन का टार्गेट दिया था. जिसे भारत ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के बलबूते हासिल कर लिया.

भारत की और से सबसे ज्यादा रन Rohit Sharma ने बनाए. जिन्होने 20 गेंदों पर 46 रन ठोक डाले. इस पारी मे उन्होने 4 चौके और 4 छकके भी लगाए.

Rohit became the batsman with most sixes in T20Is

Rohit Sharma ने इस मैच मे T20I मे सबसे ज्यादा छकके (176) लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उनके बाद कीवी बल्लेबाज Martin Guptill का नाम आता है जिनके नाम 172 छक्कों का रिकॉर्ड है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (120), ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच (119) और क्रिस गेल (124) जैसे अन्य खिलाड़ी क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

Matthew Wade scored the most runs from Australia

ind vs aus score

Australia के विकेटकीपर Matthew Wade भी रोहित शर्मा से पीछे नहीं रहे. 8 ओवर यानि 48 गेंदों मे भारत के सामने पहाड़ जीतने 90 रन के स्कोर को खड़ा करने मे योगदान दिया और मात्र 20 गेंदों मे 43 रन ठोक डाले. इस दौरान उन्होने शानदार 4 चौके और 3 छक्के लगाए.

Aaron Finch played a brilliant innings after Matthew Wade

aaron finch score

मेथ्यु वेड के बाद दूसरा सबसे ज्यादा Score बनाने वाले बल्लेबाज Aaron Finch थे. जिन्होने मात्र 15 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली. जिसमे 4 चौके और 1 छक्का शामिल था. चौथे ओवर मे उन्हे Jasprit Bumrah ने अपनी आखिरी गेंद पर योर्कर मारकर बोल्ड कर दिया था.

IND vs Aus 3rd T20I will be played on sunday

Rohit Sharma के पास अब Australia के खिलाफ T20 सीरीज के अगले मैच में बढ़त बढ़ाने का मौका होगा। सीरीज का 3rd T20I मैच Sunday को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। Indian Cricket Team के हौंसले भी अब बुलंद हो चुके हैं.

click here to join our whatsapp group