Ind vs Pak Live Update: बाबर आजम ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला, जानिए कौन कौन से प्लेयर को मिला मौका?
IND vs PAK Update: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया ने मैच में तीन बदलाव किए हैं. रवींद्र जडेजा की जगह दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत और आवेश खान की जगह रवि बिश्नोई को मौका मिला है.
Updated: Sep 4, 2022, 19:37 IST
follow Us
On
IND vs PAK Live: भारत और पाकिस्तान 8 दिन में दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया ने मैच में तीन बदलाव किए हैं. रवींद्र जडेजा की जगह दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत और आवेश खान की जगह रवि बिश्नोई को मौका मिला है. वहीं, पाकिस्तान की टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है. चोटिल
शाहनवाज दहानी की जगह मोहम्मद हसनैन आए हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Playing 11)-
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन और नसीम शाह.
कहां खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट का मुकाबला, कैसी होगी पिच?
दुबई की पिच पर घास है और ये तेज गेंदबाजों को मदद करने वाली है. अभी तक खेले गए मुकाबलों में शुरुआती ओवरों में रन बनाना काफी मुश्किल होता है. वहीं, आखिरी के पांच-छह ओवरों में छक्के-चौकों की बारिश होती है. ऐसे में टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले गेंदबाजी करने के लिए सोचेंगी.
विराट खास क्लब में हो सकते हैं शामिल
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में 97 छक्के लगाए हैं. अगर पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोहली का बल्ला बोलता है और वो तीन छक्के लगा देते हैं तो उनके टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के पूरे हो जाएंगे. अभी तक एशिया कप में खेले दो मैच में विराट के बल्ले से 4 छक्के निकले हैं.
अभी तक 9 बल्लेबाजों ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं.