logo

IND vs PAK: भारतीय टीम के लिए गुड न्यूज, करोना को मात देकर टीम में शामिल हुए राहुल द्रविड़

Asia Cup: एशिया कप 2022 में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज आज यानि कि 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। इस महामुकाबले से पहले भारतीय फैंस के लिए गुड न्यूज आई है। हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना वायरस महामारी को मात देकर टीम के साथ जुड़ गए हैं।
 
IND vs PAK: भारतीय टीम के लिए गुड न्यूज, करोना को मात देकर टीम में शामिल हुए राहुल द्रविड़ 

Haryana Update: IND vs PAK: 23 अगस्त को जब टीम इंडिया यूएई (team India UE) के लिए रवाना हुई थी तो राहुल द्रविड़ ने भारतीय दल का हिस्सा नहीं थे। राहुल द्रविड़ 21 तारीख को कोविड-19 की चपेट में आए थे। हेड कोच के संक्रमित पाए जाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वीवीएस लक्ष्मण अंतरिम कोच नियुक्त किया था। राहुल द्रविड़ के टीम से जुड़ने के बाद समझा जा रहा है कि लक्ष्मण वापस स्वदेश लौटेंगे।

मिडिया की खबर के अनुसार 27 अगस्त शनिवार को राहुल द्रविड़ के यूएई पहुंचने की उम्मीद थी। द्रविड़ पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान भारतीय ड्रेसिंग रूम (Indian dressing room) का हिस्सा होंगे, वहीं अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण स्वदेश (Interim Coach VVS Laxman Swadesh) के लिए उड़ान भरेंगे। एक सूत्र ने मिडिया को यह भी बताया कि लक्ष्मण शनिवार को ही भारत के लिए उड़ान भरेंगे और वह पाकिस्तान के खिलाफ ओपनर मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

related news


 

23 अगस्त को द्रविड़ के कोविड-19 पॉजिटिव (Dravid's Kovid-19 positive) पाए जाने की जानकारी देते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने प्रेस रिलीज में कहा था, ''टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ एशिया कप 2022 के लिए टीम के यूएई जाने से पहले नियमित परीक्षण में कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। द्रविड़ बीसीसीआई की मेडिकल टीम (medical team) की निगरानी में हैं और उनमें हल्के लक्षण हैं। एक बार नेगेटिव COVID-19 रिपोर्ट आने पर वह टीम में शामिल हो जाएंगे। भारतीय टीम 23 अगस्त 2022 को संयुक्त अरब अमीरात में इकट्ठा होगी।''

द्रविड़ को एशिया कप 2022 (Darvid asia cup 2022) से पहले जिम्बाब्वे दौरे पर आराम दिया गया था। उनकी जगह कोच की भूमिका वीवीएस लक्ष्मण ने ही अदा की थी। द्रविड़ के संक्रमित पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने लक्ष्मण को अंतरिम कोच बनाकर जिम्बाब्वे से दुबई भेजा जहां टीम इंडिया ने उनकी निगरानी में प्रैक्टिस सेशन किए।

related news

अंतरिम कोच की व्यवस्था इसलिए की गई क्योंकि शुरू में यह उम्मीद की जा रही थी कि द्रविड़ को वापस आने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा। हालांकि, समझा जाता है कि पूर्व कप्तान की रिकवरी तेजी से हुई है।

rahul dravid
rahul dravid wife
rahul dravid net worth
rahul dravid ad
rahul dravid age
rahul dravid coach
rahul dravid news
rahul dravid twitter
rahul dravid scotland
rahul dravid family
asia cup 2022 ind vs pak match date
ind vs pak hockey asia cup 2022
ind vs pak asia cup 2022 schedule
ind vs pak asia cup 2022 cricket
ind vs pak hockey asia cup 2022 live telecast
ind vs pak asia cup 2022 date
ind vs pak hockey asia cup 2022 live score
ind vs pak asia cup 2022 date and time
ind vs pak hockey asia cup 2022 time


 


click here to join our whatsapp group