IPL 2023: टीम मैनेजमेंट ने इस दिग्गज पर खाया 'रहम', आखिरकार 719 दिन बाद खेला पहला मैच
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल-2023 के मुकाबले में टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. इस मैच में प्लेइंग-11 में एक ऐसे दिग्गज को मौका मिला जो 719 दिन बाद अपना पहला आईपीएल मैच खेलने उतरा.
DC vs KKR Playing-11: जिस दिग्गज का जिक्र हो रहा है, वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे पेसर ईशांत शर्मा हैं. ईशांत इससे पहले 2 मई 2021 को अपना आखिरी आईपीएल मैच खेले थे. अब वह दिल्ली की प्लेइंग-11 में चुने गए हैं. डेविड वॉर्नर ने टॉस के वक्त जैसी ही ये जानकारी दी, ईशांत के फैंस खुशी से झूम उठे.
यह भी पढ़े: Realme 11 सीरीज मई में देगी दस्तक, Realme 11 Pro+ में मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग-11): जेसन रॉय, लिटन दास (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग-11): डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नार्खिया, ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार.