logo

IPL 2023: टीम मैनेजमेंट ने इस दिग्गज पर खाया 'रहम', आखिरकार 719 दिन बाद खेला पहला मैच

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल-2023 के मुकाबले में टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. इस मैच में प्लेइंग-11 में एक ऐसे दिग्गज को मौका मिला जो 719 दिन बाद अपना पहला आईपीएल मैच खेलने उतरा.

 
IPL 2023, Ishant Sharma, Playing-11, Delhi capitals, DC vs KKR, kolkata knight riders, cricket news, sports news, sports news in hindi, cricket news in hindi, kkr playing 11, Dc playing 11, आईपीएल 2023, ईशांत शर्मा, प्लेइंग -11, दिल्ली कैपिटल, डीसी बनाम केकेआर, कोलकाता नाइट राइडर्स, क्रिकेट समाचार, खेल समाचार, हिंदी में खेल समाचार, हिंदी में क्रिकेट समाचार, केकेआर प्लेइंग 11, डीसी प्लेइंग 1

DC vs KKR Playing-11: जिस दिग्गज का जिक्र हो रहा है, वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे पेसर ईशांत शर्मा हैं. ईशांत इससे पहले 2 मई 2021 को अपना आखिरी आईपीएल मैच खेले थे. अब वह दिल्ली की प्लेइंग-11 में चुने गए हैं. डेविड वॉर्नर ने टॉस के वक्त जैसी ही ये जानकारी दी, ईशांत के फैंस खुशी से झूम उठे.

यह भी पढ़े: Realme 11 सीरीज मई में देगी दस्तक, Realme 11 Pro+ में मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा

दोनों टीमों की प्लेइंग-11  

यह भी पढ़े: Realme 11 Pro Series का डिजाइन मार्किट में आया सामने, नजर आएगा MediaTek Dimensity 7000 चिपसेट और धाकड़ कैमरा क्यालिटी

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग-11): जेसन रॉय, लिटन दास (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग-11): डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नार्खिया, ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार.