logo

Virat Kohli Reaction: गावस्कर के बयान पर कोहली का पलटवार, निकाल दी अपनी भड़ास

Virat Kohli Reaction: Kohli retaliated on Gavaskar's statement, vented his anger
 
Virat Kohli Reaction: गावस्कर के बयान पर कोहली का पलटवार, निकाल दी अपनी भड़ास

Haryana Update. Virat Kohli Reaction: पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले गए एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में 5 विकेट से करारी हार के बाद टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने नाम लिए बिना पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के बयान पर पलटवार किया है.

 

 

कोहली का गावस्कर के बयान पर पलटवार!

दरअसल, कुछ समय पहले सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर बयान दिया था कि अगर उन्हें विराट कोहली के साथ 20 मिनट मिलें तो वह शायद कुछ मदद कर सकते हैं.

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर कहा, ‘अगर मुझे उनके (विराट कोहली( के साथ 20 मिनट मिलते हैं, तो शायद मैं उनको बता पाऊं कि उन्हें क्या करना चाहिए. शायद मैं उनकी मदद कर पाऊं, ये पक्का फायदा करेगी इसपर मैं कुछ नहीं कह सकता लेकिन ऑफ स्टम्प लाइन को लेकर जो दिक्कत आ रही है उसपर बात करूंगा.'

Also Read This News- IND vs PAK: रोहित शर्मा ने अपने तूफानी अंदाज से तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस बात को लेकर निकाल दी अपनी भड़ास

विराट कोहली ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा संभवत: महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की ओर था. विराट कोहली ने कहा,‘मैं 14 साल से खेल रहा हूं और यह ऐसे ही नहीं होता. मेरा काम अपने खेल पर कड़ी मेहनत करना है और मैं हमेशा टीम के लिये ऐसा करना चाहता हूं और करता रहूंगा.’

हमारा काम खेलना

विराट कोहली ने कहा,‘हर कोई अपना काम कर रहा है. हमारा काम खेलना , मेहनत करना और अपना 120 प्रतिशत देना है. मैंने पहले भी कहा है कि जब तक मैं ऐसा कर पा रहा हूं और टीम को मुझ पर भरोसा है, चेंज रूम में जो होता है हमारे लिए वही मायने रखता है. खास तौर पर मेरे लिए.’

Virat Kohli Reaction: गावस्कर के बयान पर कोहली का पलटवार, निकाल दी अपनी भड़ास

लोगों की अपनी राय होती है

कोहली ने कहा,‘लोगों की अपनी राय होती है और मुझे उससे कोई परेशानी नहीं. इससे एक व्यक्ति के तौर पर मेरी खुशियों पर असर नहीं पड़ता. मैने थोड़ा समय लेकर चीजों को ठीक किया. मैं अब काफी सुकून महसूस कर रहा हूं. मैं खुद पर अपेक्षाओं का इतना दबाव नहीं डाल सकता. मुझे अपने खेल का आनंद भी लेना है. मैने दबाव के लिये खेलना शुरू नहीं किया था.’

कोहली ने और भी किए चौंकाने वाले खुलासे 

बता दें कि विराट कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया के बाहर होने के बाद टी20 कप्तानी भी खुद छोड़ी, लेकिन वनडे कप्तानी उनसे छीनी गई. कोहली ने जनवरी में टेस्ट कप्तानी छोड़कर सभी को चौंका दिया था.

मदद के लिए कभी संपर्क नहीं किया

विराट कोहली ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका में सीरीज हारने के बाद टेस्ट कप्तानी अचानक छोड़ने के उनके फैसले के बाद उन्हें सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ने मैसेज किया. उन्होंने उन लोगों को भी आड़े हाथों लिया जो टीवी पर बात करते हैं, लेकिन उनकी मदद के लिए कभी संपर्क नहीं किया.

Also Read This News- IND vs PAK: भारत की हार के पीछे बताया जा रहा हैं इस प्लेयर का हाथ,जानिए पूरा मामला

आलोचना झेल रहे कोहली

पिछले 12 महीने से अपने फॉर्म को लेकर आलोचना झेल रहे कोहली ने धोनी के फोन और उनके साथ अपने खास लगाव के बारे में मीडिया से बात की. एशिया कप में पाकिस्तान से मिली हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने कहा,‘एक बात मैं आपको बताऊं कि जब मैने टेस्ट कप्तानी छोड़ी तो सिर्फ एक व्यक्ति का मुझे मैसेज आया और वह थे महेंद्र सिंह धोनी.’

लोगों के पास मेरा नंबर था

विराट कोहली ने कहा ,‘कई लोगों के पास मेरा नंबर है और कई लोग टीवी पर राय देते हैं, लेकिन जिन लोगों के पास मेरा नंबर है, उनमें से किसी और ने मुझे मैसेज नहीं किया.’ एशिया कप में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़कर फॉर्म में लौटे कोहली अपने पहले कप्तान धोनी का काफी सम्मान करते हैं.

असुरक्षित महसूस नहीं किया
विराट कोहली ने कहा ,‘जब किसी के लिये सम्मान है और उससे लगाव हो तो वह ऐसा ही होता है क्योंकि दोनों ओर सुरक्षा का भाव है. मैने उनके साथ खुद को असुरक्षित महसूस नहीं किया और वह भी मेरे साथ ऐसा महसूस नहीं करते थे.

’ कोहली ने कहा ,‘मैं इतना ही कहूंगा कि अगर मुझे किसी को कुछ कहना है तो मैं व्यक्तिगत तौर पर उससे संपर्क करूंगा अगर उसे मदद की जरूरत है. पूरी दुनिया के सामने राय देने की मेरी नजर में कोई अहमियत नहीं है. अगर आप मेरी मदद करना चाहते हैं तो मुझे व्यक्तिगत तौर पर बता सकते हैं.’

अर्शदीप सिंह का भी बचाव किया

कोहली ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का भी बचाव किया, जिन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली का कैच 18वें ओवर में छोड़ा. उन्होंने कहा,‘दबाव में गलतियां हो जाती है. यह बड़ा मैच था और हालात कठिन थे.

मुझे याद है कि चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैने शाहिद अफरीदी की गेंद पर खराब शॉट खेला. मैं अगले दिन सुबह पांच बजे तक छत की तरफ देखता रहा और सो ही नहीं सका.’

मेरा करियर खत्म हो गया


कोहली ने कहा, ‘मुझे लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया है. इस तरह का सोचना स्वाभाविक है. लेकिन टीम प्रबंधन और कप्तान को टीम का अच्छा माहौल बनाने का श्रेय जाता है. जब माहौल अच्छा होता है तो आप गलती से सीखकर आगे बढते हैं.’

click here to join our whatsapp group