माही की CSK का फाइनल में बेहद खतरनाक रिकॉर्ड है, आसान नही है CSK को हराना
HARYANA UPDATE: इन दोनो टिमों ने यहा तक आने के लिए बहुत संघर्ष किया है । चेन्नई ने प्वाइंट टेबल में दूसरा स्थान प्राप्त किया था लेकिन इसके बाद चेन्नई गुजरात को हराकर सिधे फाइनल में पहुच गई । आज 29 मई के दिन होगा आईपीएल 2023 का फाइनल मैच । ये मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात के बीच होगा । इन दोनो टिमों ने यहा तक आने के लिए बहुत संघर्ष किया है । चेन्नई ने प्वाइंट टेबल में दूसरा स्थान प्राप्त किया था लेकिन इसके बाद चेन्नई गुजरात को हराकर सिधे फाइनल में पहुच गई ।
लेकिन वही गुजरात चेन्नई से हारने के बाद गुजरात ने सेमीफाइनल में मुंबई को हराकर फाइनल में स्थान वापस ले लिया है ।
आपको चेन्नई सुपरकिंग्स के रिकॉर्ड के बारे में जानना चाहिए । जिसकी वजय से महेंद्र सिंह धोनी की इस टीम को फैंस
सबसे ज्यादा प्यार करते है । CSK का पहला सीजन 2008 में था और उस साल चेन्नई को राजस्थान रॉयल्स की हार के
कारण खिताब से हाथ धोना पड़ा था । लेकिन इसके बाद इस टीम ने चार बार आईपीएल को जीता है और इसी के साथ
चार बार उपविजेता भी रही है।
एमएस धोनी की कपतानी में CSK की टीम ने 2018, 2021 और 2010 और 2011 सीज़न में बार-बार चैंपियनशिप जीती
थी। इससे पिछले सीएसके ने 2021 में फाइनल में प्रवेश किया था, वहा उन्होंने फाइनल में दो बार की चैंपियन कोलकाता
नाइट राइडर्स को हराया और ट्रॉफी जीती।
लेकिन अगर आप गुजरात की तरफ देखे तो गुजरात ने अभी सिर्फ दो ही सिजन खेले है । लेकिन पिछली बार इस टीम ने
फाइनल में राजस्थान रोयलस को 7 विकेट से हराकर 2022 का सिजन जीता है और इसी के साथ 2023 में फाइनल में
पहुच चुकि है , और ये टीम इस फाइनल को भी जितने की कोशिश करेगी । और उम्मीद है कि ये टिम आज के इस मैच
को भी जितेगी ।