logo

IND vs AUS Live Score 1st Test Day 3: रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की नजरें बड़े स्कोर पर, जानिए

IND vs AUS Live Score 1st Test Day 3: नागपुर में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया की नजरें ऑस्ट्रेलिया पर अपनी बढ़त को मजबूत करने पर होगी.
 
IND vs AUS Live Score 1st Test Day 3: रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की नजरें बड़े स्कोर पर, जानिए 

IND vs AUS Live Score 1st Test Day 3: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया के पास अब 144 रनों की लीड है.

 

रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल अर्धशतक बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत की नजरें तीसरे दिन कम से कम अपनी बढ़त को 200 के पार पहुंचाने पर होगी. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था.

 

जडेजा की घातक गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने घुटने टेक दिए थे, पूरी कंगारू टीम महज 177 रनों पर सिमट गई थी. अगर भारत इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 200 से अधिक रन की बढ़त हासिल कर लेता है तो उम्मीद की जा सकती है कि भारत को चौथी पारी में बल्लेबाजी करने की जरूरत ना पड़े.


9:12 AM 

ऑस्ट्रेलिया के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. अगर वह टीम इंडिया को जल्द समेट भी देती है तो उनके लिए अगले दो दिन बल्लेबाजी करने की चुनौती होगी. कंगारुओं की पहली पारी को देखकर यह काम थोड़ा कठिन नजर आता है.


8:58 AM

 ऑस्ट्रेलिया की नजरें भारत को पहले सेशन में ही समेटने पर होगी. ऑस्ट्रेलिया आज के दिन कम से कम रन खर्चना चाहेगा. एक बार फिर विकेट लेने का दारोमदार मर्फी पर होगा. मर्फी इस पारी में अभी तक पांच विकेट चटका चुके हैं.

8:40 AM
 रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के बाद भारतीय बल्लेबाजी लाइन अप में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ही है. ऐसे में भारत अगर एक विकेट खोता है तो टीम जल्दी सिमट जाएगी. जडेजा और अक्षर पहले सेशन में अच्छा खेल दिखाना चाहेंगे.

8:20 AM 
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रविंद्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर वापस लौटे. दोनों बल्लेबाजों के बीच 8वें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हो गई है.

8:14 AM
 नमस्कार! इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट के तीसरे दिन के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now