India vs Australia: Rohit Sharma की शानदार पारी ने छुड़ा दिये ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों के पसीने, तोड़ दिया T20I International का ये Record
India vs Australia 2nd T20I: शुक्रवार को खेले गए Ind vs Aus के बीच महामुकाबले मे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा, जिन्हे "Man of the Match" चुना गया. कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 20 गेंदों पर 46 रन की धुआँदार पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा की पारी मे उन्होने 4 चौके और 4 छकके लगाए और मैच को जीत की और ले गए। इसके साथ ही उन्होने T20I International मे सबसे ज्यादा छकके मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
Rohit Sharma broke Martin Guptill's record for hitting most sixes in T20 Internationals
Rohit Sharma ने नाबाद 20 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली. इस पारी मे उन्होने 4 चोके और 4 छकके लागाए. इन छक्कों के साथ ही रोहित ने T20 International मे सबसे ज्यादा छकके लगाने का Martin Guptill का 172 छक्कों का record भी तोड़ दिया. अब T20 International मे रोहित ने सबसे ज्यादा 176 छकके लगाने वाले बल्लेबाज है. उनके बाद New Zealand के बल्लेबाज Martin Guptill जिनके नाम 172 Sixes T20I आते हैं.
MAXIMUMS! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) September 23, 2022
The @ImRo45 SIX Special edition is on display! 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/LyNJTtl5L3 #TeamIndia
Don’t miss the LIVE coverage of the #INDvAUS match on @StarSportsIndia pic.twitter.com/OjgYFYnQZs
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (120), ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच (119) और क्रिस गेल (124) जैसे अन्य खिलाड़ी क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
Rohit Sharma के पास अब Australia के खिलाफ T20 सीरीज के अगले मैच में बढ़त बढ़ाने का मौका होगा। सीरीज का 3rd T20I मैच Sunday को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। Indian Cricket Team के हौंसले भी अब बुलंद हो चुके हैं.
रोहित के नाम 138 T20I खेलों में 3677 रन हैं, जो सबसे अधिक है।