logo

IND vs AUS T20: Team india की हार पर भड़के शास्त्री, बोले- दुसरी टीमों को हराना है तो करना होगा ये काम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में मिली हार ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री जो शायद ही कभी टीम के प्रदर्शन पर उंगली उठाते हैं वह भी इस हार से परेशान दिखे।
 
ind vs aus t20

Haryana Update. उनकी यह परेशानी टीम इंडिया की खराब फील्डिंग को लेकर है। इस मैच में टीम ने 3 महत्वपूर्ण कैच छोड़े जिसमें एक कैच कैमरोन ग्रीन का था, जिन्होंने 30 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली। शास्त्री ने टीम इंडिया की फील्डिंग को ढीला बताया और कहा कि यदि टीम इंडिया को किसी बड़ी टीम को हराना है तो इसमें सुधार करना पड़ेगा।

 


उन्होंने कहा, "अगर आप पिछले कुछ वर्षों में भारतीय टीम को देखें, तो युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण रहा है। मुझे यहां युवा गायब लग रहे हैं और इसलिए फील्डिंग कमजोर नजर आई।

 

Also read this News- Delhi Road Accident: दिल्ली के सीमापुरी इलाके में ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे 6 लोगों को रौंदा

यदि आप पिछले पांच-छह वर्षों को फील्डिंग के हिसाब से देखें, तो मुझे लगता है कि यह टीम फील्डिंग के मामले में टॉप टीमों को टक्कर देते हुए नजर नहीं आती और यह बड़े टूर्नामेंट में नुकसान पहुंचाता है।

Indian Team

यह ठीक उसी प्रकार है जैसे आपने बल्लेबाजी में 15-20 रन अतिरिक्त बनाए हो। यदि आप फील्डिंग की बात करें तो कहां है टैलेंट? जडेजा नहीं है कहां है एक्स फैक्टर?

टीम इंडिया ने छोड़े तीन कैच
इस मैच में टीम इंडिया की फील्डिंग की बात करें तो टीम ने इस मैच में तीन कैच छोड़े। पहला कैच अक्षर ने छोड़ा जब कैमरोन ग्रीन केवल 42 रन के स्कोर पर थे। केएल राहुल के हाथ से भी एक कैच छिटक गया, लेकिन टीम इंडिया को सबसे बड़ा खामियाज मैथ्यू वेड का कैच छोड़ने पर उठाना पड़ा। उनका कैच हर्षल पटेल ने ड्रॉप किया। उस वक्त वेड केवल एक रन बनाकर खेल रहे थे और बाद में उन्होंने 21 गेंदों पर 45 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी। 


# cricket # apni baat # IND vs AUS T20 # Ravi Shastri # Ravi Shastri On fielding # Ravi Shastri on team india fielding # Ravi Shastri on India lost # ind vs aus t20 series # Sports and Recreation # Sports # Cricket

click here to join our whatsapp group