logo

Virat Kohli ने की इस स्टार बल्लेबाज की जमकर तारीफ, कहा ये है सबसे बेस्ट

Virat Kohli reaction on Suryakumar Yadav's Batting: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने चल रहे एशिया कप (Asia Cup) में बुधवार को हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) के खिलाफ मैच मे जीत के लिए धुआँदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जमकर सराहना की.
 
virat kohli

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने चल रहे एशिया कप (Asia Cup) में बुधवार को हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) के खिलाफ मैच मे जीत के लिए धुआँदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जमकर सराहना की. सूर्यकुमार यादव की नाबाद 68 रन और कोहली की नाबाद 59 रनों की पारी ने भारत को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यहां हांगकांग (Hong Kong) को 40 रनों से हराकर एशिया कप 2022 के सुपर फोर दौर में जगह बनाने में मदद की.

Read This: Team India: रिकी पोंटिंग ने कोहली के सीक्रेट का किया खुलासा

कोहली ने सूर्यकुमार यादव की जमकर की तारीफ

सूर्यकुमार की धमाकेदार पारी के बाद कोहली बल्लेबाज के सामने झुक गए. भारत की जीत के बाद, कोहली ने फिर से सूर्यकुमार की सराहना की क्योंकि उन्होंने घरेलू सोशल मीडिया, कू ऐप पर 'स्काई' के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. कोहली ने कू ऐप पर कहा, 'भारतीय टीम की शानदार जीत. हम ऐसे ही टीम को जिताएंगे.

suryakumar yadav

सुपर-4 में टीम इंडिया पहुंची

टीम इंडिया (Team India) ने एशिया कप के अपने दूसरे मैच में हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से मात दी. पाकिस्तान को पहले मैच में धोने के बाद टीम इंडिया ने लगातार दो जीत के बाद सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. टीम इंडिया एशिया कप को जीतने की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है. अब अगले मैच में रविवार को भारतीय टीम का सामना एक बार फिर पाकिस्तान से हो सकता है. लेकिन उससे पहले पाकिस्तान को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी. 
केएल राहुल की फॉर्म से चिंता मे टीम इंडिया

भारत के सलामी बल्लेबाज KL Rahul ने 39 गेंदों में 36 रन बनाए, हालांकि, उनके दो छक्कों से पता चला कि वह अभी अपनी खराब फॉर्म में नहीं हैं. भारत ने सभी फॉर्मेट में हॉन्ग कॉन्ग को पछाड़ दिया और सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम भी बन गई. श्रीलंका और बांग्लादेश बृहस्पतिवार को ग्रुप बी मैच में आमने-सामने होंगे और विजेता सुपर फोर चरण में एक स्थान सुरक्षित करेगा.

cricket news,   sports news,   ind vs hong kong,   indian team,   asia cup 2022,   haryana update, 


click here to join our whatsapp group