logo

Virat Kohli: विराट ने लिया BCCI से फिर पंगा! बयान पर हुआ हंगामा

Sports Desk, New Delhi:Virat Kohli और BCCI के बीच तकरार हमेशा ही बरकरार रहती है। वहीं विराट कोहली पुरानी फॉर्म में लौटते हुए नजर आ रहे हैं। एशिया कप 2022 में उन्होंने लगातार 2 अर्धशतक जड़ दिए।

 
Virat Kohli: विराट ने लिया BCCI से फिर पंगा! बयान पर हुआ हंगामा

Virat vs BCCI: हालांकि सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद उन्होंने जो बयान दिया, उस पर हंगामा मच गया है। एक बार फिर कोहली (Virat) और बीसीसीआई (BCCI) आमने सामने हो गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 में कोहली (Virat Kohli) ने 44 गेंदों पर 60 रन बनाए थे। हालांकि टीम इंडिया 5 विकेट से मुकाबला हार गई थी।

 

 

धोनी (MS Dhoni) के अलावा किसी ने नहीं किया सपोर्ट

मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व भारतीय कप्तान अपनी फॉर्म को लेकर इमोशनल हो गए और उन्होंने कहा कि टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद उनके पास सिर्फ एमएस धोनी (MS Dhoni) का ही मैसेज आया था। उन्हें धोनी के अलावा किसी ने मैसेज तक नहीं किया।

 

कोहली के इस बयान के बाद हंगामा मच गया है। बीसीसीआई  अधिकारी (BCCI Officer) ने इस पर अपना पक्ष रखा। इनसाइडस्पोर्ट की खबर के अनुसार बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि सभी ने कोहली का सपोर्ट किया। पूर्व भारतीय कप्तान किस बारे में बात कर रहे हैं, पता नहीं।

 

Related News...

Kohli ने गलत दिया बयान -

अधिकारी ने कहा कि कोहली को सभी ने सपोर्ट किया। वो कह रहे हैं कि उन्हें सपोर्ट नहीं मिला, ये बात गलत है। उन्हें जब ब्रेक चाहिए था, तब दिया गया। टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर बीसीसीआई अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दी थी।

अधिकारी ने कहा कि इसलिए नहीं जानते कि कोहली किस बारे में और क्या बोल रहे हैं। उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि बीसीसीआई और पूर्व कप्तान के बीच कोई मतभेद नहीं है। भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान का हर कोई सम्मान करता है। वो एक बेहतरीन और अहम खिलाड़ी हैं। उनकी फॉर्म भी एकदम सही समय पर आई।

कप्तानी को लेकर भी हुआ था विवाद

इससे पहले भी कोहली और बीसीसीआई कप्तानी को लेकर आमने सामने हो चुके हैं। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी। हालांकि इसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे से पहले उनसे वनडे की कप्तानी भी छीन ली गई थी। उनका कहना था कि टीम के ऐलान से कुछ देर पहले ही उन्हें कप्तान से हटाए जाने के बारे में बताया गया था

Related News...

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now