logo

Virat Kohli के संन्यास के पीछे क्यों पड़े हैं पाकिस्तान के खिलाड़ी, जानिए क्या है मामला

टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं। एशिया कप में न केवल उन्होंने तीन साल के शतकों के सूखे को खत्म किया बल्कि सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वह मोहम्मद रिजवान के बाद दूसरे बल्लेबाज रहे।
 
Virat Kohli के संन्यास के पीछे क्यों पड़े हैं पाकिस्तान के खिलाड़ी, जानिए क्या है मामला 

Haryana Update. उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक सहित कुल 276 रन निकले। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए यह अच्छी खबर है क्योंकि वह एशिया कप से पहले अपने फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे थे।

 

उनके फॉर्म में लौटने से निश्चिततौर पर भारत के वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदों को बल मिला है लेकिन लगता है पाकिस्तान के खिलाड़ियों को यह हजम नहीं हो रहा है कि कोहली टी20 में अपने इस फॉर्म को आगे भी जारी रखें।

 

Also Read this News- Aaj Ka Rashifal 14 September 2022: सिंह सहित इन राशियों की धन, यश- कीर्ति में होगी वृद्धि, जानिए अन्य राशिफल


यही कारण है कि पाकिस्तान से उनके रिटायरमेंट को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है। नई प्रतिक्रिया पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर की तरफ से आई है।

इंडिया डॉट कॉम से बात करते हुए शोएब ने विराट के रिटायरमेंट के बारे में कहा कि “कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद रिटायरमेंट ले सकते हैं। वह ऐसा फैसला क्रिकेट के अन्य फॉर्मेट में लंबे वक्त तक खेलने के लिए कर सकते हैं। अगर मैं उनके स्थान पर होता तो बड़े उद्देश्य के लिए इस तरह के फैसले जरूर करता"

Also Read This News- Aaj ka rashifal 15th September 2022: वृषभ राशिवालों का दांपत्य जीवन होगा सुखमय, जानिए अपना राशिफल


आपको बता दें कि यहां अख्तर के कहने का मतलब है कि वह यदि क्रिकेट के बाकी फॉर्मेट में अच्छा करना चाहते हैं तो उन्हें क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट को छोड़ देना चाहिए।

virat kohli

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदि ने भी उनके रिटायरमेंट को लेकर अपनी बात रखी थी और कहा था कि कोहली को तब रिटायरमेंट लेनी चाहिए जब वो खेल में अपने पीक पर हों। अफरीदी ने कहा कि विराट कोहली को उस स्तर पर नहीं पहुंचना चाहिए जहां पर उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाए।

# cricket # headlines # Virat Kohli # Shoaib Akhtar On Virat retirement # T20 World Cup # Shoaib Akhtar news # Virat retirement Prediction # shoaib Predict kohli retiement # Sports and Recreation # Sports # Cricket

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now