logo

Bihar: ऐसा भी होता है!? बिहार विधानसभा स्पीकर कोरोना पॉज़िटिव होके अगले दिन नैगेटिव हो गए

Bihar Coronavirus: विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने दावा किया कि वह एक दिन में कोविड पॉजिटिव से निगेटिव हो गए। सिन्हा ने रविवार को ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया था कि वह कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं
 
Bihar News

Bihar News: बिहार (Bihar) में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने दावा किया कि वह एक दिन में कोविड पॉजिटिव से निगेटिव हो गए। सिन्हा ने रविवार को ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया था कि वह कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं और जो भी उनके संपर्क में आए हैं, वे कोरोना जांच करा लें और प्रोटोकॉल्स का पालन करें। इसके बाद उन्होंने लिखा कि वे सेल्फ आइसोलेशन में जा रहे हैं।


लेकिन सोमवार को उन्होंने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट में लिखा, 'भगवान की कृपा से मैं कोविड निगेटिव हो गया हूं। मैं कर्म पथ पर लौट रहा हूं। कोरोना से न डरें। अलर्ट रहें ताकि हम कोरोना को हरा सकें और समाज को स्वस्थ बना सकें।' लेकिन एक दिन में सिन्हा का कोविड पॉजिटिव होकर निगेटिव हो जाना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। खासकर तब जब उनकी पार्टी बीजेपी से मंगल पांडे स्वास्थ्य मंत्री हैं।


वहीं बिहार में सियासी अटकलों का दौर तेज है। अगर सीएम नीतीश कुमार एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन की मदद से सरकार बनाते हैं तो सिन्हा जानते हैं कि उनका रोल कितना अहम होगा। मुमकिन है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा न दें लेकिन तब भी उन्हें सदन में बहुमत साबित करना होगा। उस मामले में बीजेपी स्पीकर की मदद से खेल को अपने पाले में ला सकती है। अगर उस वक्त सिन्हा नहीं होंगे तो जेडीयू के महेश्वर हजारी कार्यवाही का संचालन करेंगे और नीतीश को बहुमत साबित करने में कोई मुश्किल नहीं होगी।

बता दें आज जनता दल (यूनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने पहले ही अपने विधायकों को पटना पहुंचने के लिए कहा है। आरजेडी के विधायकों की मंगलवार को सुबह नौ बजे बैठक होगी और उसी दिन सुबह 11 बजे जेडीयू के विधायकों की बैठक होगी। बिहार में राजनीतिक बदलाव की अटकलों के बीच बीजेपी की राज्य इकाई की ओर से कोई प्रतिक्रिया अब तक सामने नहीं आई है। देर शाम पार्टी नेताओं ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के आवास पर बंद कमरों में हालांकि मुलाकात की, पर क्या नतीजे रहे इस पर कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं दिखा।

"Keyword"
"vijay kumar sinha contact number"
"vijay kumar sinha beltron"
"vijay kumar sinha biography"
"vijay kumar sinha family"
"vijay kumar sinha biography in hindi"
"vijay kumar sinha facebook"
"vijay kumar sinha twitter"
"vijay kumar sinha mla bihar"

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now