logo

G20 New Delhi summit: कल से 3 दिनो तक बंद रहेगी दिल्ली, ये स्कूल, कॉलेज, कार्यलय रहेंगे बंद, सिर्फ इन जगहों पर मिलेगी छुट...

जी-20 सम्मेलन को लेकर शुक्रवार से रविवार रात 12 बजे तक एनडीएमसी क्षेत्र में आम वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। इस दौरान स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय और व्यावसायिक कार्यक्रम भी बंद रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने सामान्य जनता को नई दिल्ली में नहीं आने की सलाह दी है। जरुरी काम से आने के लिए किसी को मेट्रो का इस्तेमाल करे, दिये गए लेख के माध्यम से जानिए कौन कौन से कार्यालय खुले रहेंगे और कौन से बंद रहेंगे 
 
G20 Summit,Traffic Advisory,Bus,Airport,Railway Station,Delhi Metro,Delhi Police,जी20 समिट ट्रैफिक एडवाइजरी,G-20 Summit Delhi,G-20 Summit,G-20 Summit New Delhi,Delhi School,जी20 समिट पर क्या बंद होगा?,

Haryana Update: दिल्ली एनसीआर में मेट्रो परिचालन पर 8 से 10 सितंबर तक किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं होगा। केवल Supreme Court मेट्रो स्टेशन तीन दिन के लिए बंद होगा। इसके अलावा अन्य किसी भी मेट्रो स्टेशन पर सामान्य दिनों की तरह आवाजाही रहेगी।

DA Arrear: केंद्रीय कर्मचारियों के शुभ समाचार, इस फॉर्मूले के द्वारा सरकार कर्मचारियों के खाते में डालेगी 25000 रुपये

G-20 कार्यक्रम के दौरान पुलिस आयुक्त की अपील पर मेट्रो सेवा सुबह 4 बजे से शुरू होगी। VVIP के आने-जाने के दौरान Metro station के कुछ गेट 5 से 10 मिनट तक बंद रह सकते हैं। इस दौरान आम यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी। मेट्रो से बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट भी आसानी से पहुँच जाएगा।

ऑटो, बस और कैब चलेंगे

NMDC क्षेत्र को छोड़कर पूरी दिल्ली में बस, कैब, टैक्सी और ऑटो चलाने पर कोई रोक नहीं होगी। NMDC क्षेत्र में सभी कैब, टैक्सी या ऑटो चालक नई दिल्ली से होंगे। इसके अलावा, अगर नई दिल्ली में किसी होटल की बुकिंग हो या आवश्यक सेवा में जुटे कर्मचारी हों तो वे भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। यात्रियों को रेलवे टिकट होने पर कैब, टैक्सी या ऑटो से नई दिल्ली पहुंचने की अनुमति मिलेगी।


Ring road से नई दिल्ली नहीं जा सकेंगे

दिल्ली के बॉर्डर से वह गाड़ियां अंदर दाखिल नहीं हो सकेंगी जिनका गंतव्य स्थान दिल्ली नहीं है। दिल्ली में रिंग रोड पर गाड़ियों को चलने की अनुमति होगी लेकिन Ring road से वह नई दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगी।


Ring road से धौला कुआं से सराय काले खां और राजघाट तक गाड़ी नहीं जा सकेगी। वाहनों को अन्य स्थानों पर चलने पर कोई रोक नहीं होगी। नई दिल्ली में स्थानीय लोग भी अपने निजी वाहन लेकर जा सकेंगे। लेकिन अपने पते से संबंधित दस्तावेजों को उन्हें दिखाना होगा। रिंग रोड पर अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों को भी अनुमति नहीं दी जाएगी।

सिर्फ New Delhi के बाजार रहेंगे बंद

नई दिल्ली स्थित सभी प्रमुख बाजार जैसे कनॉट प्लेस, खान मार्केट, बंगाली मार्केट, जनपथ, गुजराती मार्केट, पालिका बाजर आदि बंद रहेंगे। नई दिल्ली इलाके में केवल आवश्यक वस्तु जैसे राशन, दूध, फल, सब्जी, दवाईयां आदि की दुकानें खुली रहेंगी।

DA New Rule 2023: वित्त मंत्री ने DA का रूल किया चेंज, अब इस नए फॉर्मूले से बढ़ाया जाएगा Dearness Allowance

tags: "G20 Summit,Traffic Advisory,Bus,Airport,Railway Station,Delhi Metro,Delhi Police,जी20 समिट ट्रैफिक एडवाइजरी,G-20 Summit Delhi,G-20 Summit,G-20 Summit New Delhi,Delhi School,जी20 समिट पर क्या बंद होगा?,


click here to join our whatsapp group