logo

Amrit Mahotsav: 75 दिनों तक प्रदेश में मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज

Haryana News: देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देशभर में 13 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जाएगा।
 
Amrit Mahotsav: 75 दिनों तक प्रदेश में मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नागरिकों के स्वास्थ्य देखभाल की चिंता करते हुए देशभर में 15 जुलाई से 30 सितंबर तक कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत 12 वर्ष की आयु वर्ग और इससे ऊपर के सभी पात्र लाभार्थियों को मुफ्त में बूस्टर डोज लगाई जाएगी।

 

 

 

हरियाणा में भी इसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। आगामी 75 दिनों तक प्रदेश में विशेष वैक्सीन कैंप लगाकर लाभार्थियों को बूस्टर डोज लगाने के कार्य में तेजी लाई जाएगी। 

Trianga Abhayan: इस बार हर घर पर 11 से 17 अगस्त तक फहराया जाएगा तिरंगा

 

इस संबंध में शुक्रवार को मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक की। बैठक में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई।

संजीव कौशल ने निर्देश दिए कि सचिवालय परिसर और अन्य सरकारी कार्यालयों, स्कूल और कॉलेजों में भी विशेष कैंप लगाएं। बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। 


 

13 से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा हर घर तिरंगा अभियान
देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देशभर में 13 से 15 अगस्त, 2022 तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत हरियाणा में हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा।

Aadhaar Kendra: आधार यूजर्स के लिए सबसे बड़ी सुविधा, UIDAI ने किया ISRO से समझौता

मुख्य सचिव ने कहा कि हरियाणा सरकार इस अभियान को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल मिशन की प्रगति की भी समीक्षा की गई, जिसमें जल शक्ति मंत्रालय की ओर से अवगत कराया गया कि हरियाणा ने हर घर जल मिशन का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया है। 

FROM AROUND THE WEB