logo

Road Project in Haryana: इतने करोड़ से शुरू हुई 3 शानदार सडक़ परियोजनाएं, मिनटों में तय होगा घंटों का सफर

Gurugram: हरियाणा में बड़ी तेजी से हाईवे और बाईपास परियोजनाओं की शुरूआत हो रही है। इससे जहां लोगों का आवागमन सुरक्षित और बेहतर होगा, वहीं प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश आने का सिलसिला भी जारी रहेगा।
 
Haryana: इतने करोड़ से शुरू हुई 3 शानदार सडक़ परियोजनाएं, मिनटों में तय होगा घंटों का सफर

Haryana Update: हरियाणा के युवाओं को रोजगार से जोडऩा आसान रहेगा। इसके चलते ही पिछले दिनों हरियाणा में तीन बड़ी सडक़ परियोजनाओं की शुरूआत हुई है। इन तीनों परियोजनाओं पर करीब 3500 करोड़ रुपए की लागत आई है।

 

 

 

मगर अब इनके शुरू हो जाने से लोगों को हर रोज लगने वाले जाम से नहीं जूझना होगा। इन तीनों परियोजना का लाभ गुरूग्राम के साथ साथ मेवात,सोहना, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नारनौल, अटेली और भिवानी को भी मिलेगा। इसके अलावा दिल्ली और हरियाणा से जयपुर आने जाने वाले लोग भी फर्राटे से अपना सफर कम समय में पूरा कर सकेंगे।

Sidhu Moosewala Murder Case: मूसेवाला मर्डर में शामिल 3 गैंगस्टर्स को पुलिस ने घेरा, एनकाउंर में एक शूटर ढेर

 

आई है 3500 करोड़ रुपए की लागत

बता दें कि केंद्र सरकार ने हरियाणा के प्रस्ताव पर गुरूग्राम-सोहना एलीवेटेड हाईवे, रेवाड़ी-अटेली बाईपास और भिवानी बाईपास को शुरू करवाया था। इन तीनों परियोजना पर करीब 3500 करोड़ रुपए की लागत आई है। इनमें गुरूग्राम से सोहना में 22 किलोमीटर का हाईवे बनाया गया है, जोकि सिक्स लेन है तथा उसे एलिवेटेड तरीके से निर्मित किया गया है। इस परियोजना पर दो हजार करोड़ रुपए की लागत आई है। इसके अतिरक्ति रेवाडी से अटेली के बीच बनाए गए फोर लेन बाईपास के निर्माण पर 193 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। यह बाईपास 30.93 किलोमीटर लंबा बनाया गया है।

भिवानी से हालुवास तक खर्च हुए 247 करोड़

इन दोनों परियोजनाओं के अलावा भिवानी से हालुवास गांव तक बनाए गए 25 किलोमीटर लंबे फोरलेन प्रोजेक्ट पर 247 करोड़ रुपए की खर्च होने का अनुमान है। इन तीनों सडक़ प्रोजेक्ट से हरियाणा आने जाने वाले लोगों का सफर पूरी तरह से आसान हो जाएगा। इससे पहले इन तीनों ही मार्गों पर लोगों को सफर करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। टूटी हुई सडक़ों की वजह से लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ता था। यही नहीं बल्कि बेहतर कनेक्टिविटी ना होने की वजह से गुरूग्राम से सोहना और बाकि शहरों में आना जाना मुश्किल हो गया था। मगर अब ये तीनों सडक़ प्रोजेक्ट पूरे होने के बाद लोगों को सहूलियत हो जाएगी।

First Look: मंदिर की तर्ज पर बनेगा सोमनाथ का नया रेलवे स्टेशन

click here to join our whatsapp group