logo

Haryana: हरियाणा के विधायकों की सुरक्षा में 4-5 अतिरिक्त कर्मचारी किए जाएंगे तैनात

Haryana Big Breaking: हरियाणा विधायकों को मिल रही धमकियों के मामले में आज विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने प्रदेश के आला अधिकारियों से बैठक की. विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आधुनिक हथियार भी उपलब्ध करवाएं जाएंगे.

 
Haryana:  हरियाणा के विधायकों की सुरक्षा में 4-5 अतिरिक्त कर्मचारी किए जाएंगे तैनात

Haryana Update: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने प्रदेश के विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. इस सिलसिले में उन्होंने सोमवार को पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल, एडीजीपी सीआईडी (ADGP CID) आलोक मित्तल, एडीजीपी (कानून व्यवस्था) संदीप खिरवार और आईजी (सुरक्षा) सौरभ सिंह के साथ बैठक की.

 

 

 

 

बैठक में तय हुआ कि जिन विधायकों को धमकियां मिली हैं, उनकी सुरक्षा में 4 या 5 अतिरिक्त सुरक्षा कर्मचारी तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आधुनिक हथियार भी उपलब्ध करवाएं जाएंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने दूसरे विधायकों की सुरक्षा की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने विधायकों को आ रही धमकी भरी कॉल और मैसेज की उच्च स्तरीय जांच करने को भी कहा है.

IRCTC: क्या अटका हुआ है ट्रेन टिकट का रिफंड? ऐसे पता करें

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों को जान से मारने की धमकी देने वाले सीधे-सीधे लोकतांत्रिक व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधायक मात्र एक व्यक्ति नहीं है, बल्कि वह लाखों लोगों का प्रतिनिधि है. वह इन लोगों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

वे अनेक प्रकार की सार्वजनिक समस्याएं उठाते हैं. अगर उन्हें इस प्रकार की धमकियां मिलेंगी तो वह अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा पाएंगे. उन्होंने पुलिस विभाग के शीर्ष अधिकारियों को कहा कि जन-प्रतिनिधियों को सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाएं.

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने सीएम मनोहर लाल को पत्र लिखकर विधायकों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. उन्होंने कहा है कि प्रदेश के विधायकों को देश-विदेश से धमकियां मिलने से वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उनके परिवारों को लेकर भी विस अध्यक्ष ने चिंता प्रकट की है. 

Delhi Karnal Rapid Metro: हाईवे किनारे दौड़ेगी मेट्रो, बनेंगे 17 रेलवे स्‍टेशन

हरियाणा के कई विधायकों ने धमकी भरी कॉल और मैसेज मिलने की शिकायत की है. विधानसभा अध्यक्ष ने इन मामलों पर खुद संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार से विधायकों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को भी पुलिस, गृह विभाग और खुफिया एजेंसियों के उच्च अधिकारियों के साथ भी बैठक की थी.