logo

Haryana: Jind में कॉन्स्टेबल से 2.81 लाख की धोखाधड़ी, फ्री इंश्योरेंस का झांसा देकर ठगा।

HaryanaUpdate: कैथल के गांव दुंडवा निवासी आभेराम ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पुलिस लाइन जींद में कांस्टेबल पद पर कार्यरत है।
 
Haryana News

हरियाणा (Haryana) के जींद (Jind) में साइबर ठगों ने पुलिस कांस्टेबल को झांसे में लेकर 2.81 लाख रुपए हड़प लिए। 8 हजार रुपए वापस पाने के लिए वह ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करता गया। अब साइबर थाना पुलिस ने कांस्टेबल की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस किसी ठग का पता नहीं लगा पाई है।

 

ऐसे लिया झांसे में

कैथल(Kaithal) के गांव दुंडवा निवासी आभेराम ने साइबर(Cyber) थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पुलिस लाइन जींद(Jind) में कांस्टेबल पद पर कार्यरत है। उसे एक अनजान व्यक्ति की कॉल आई। उससे कहा कि आप क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं लेकिन इसके रिवार्ड पाइंट को यूज नहीं कर रहे हैं। इसकी एवज में आपको एपिक शॉप कंपनी इनाम दे रही है। जिस पर उसने मना कर दिया। फिर उन्होंने बताया कि इसके लिए आपको कोई पेमेंट नहीं करनी है, बस लैपटॉप के इंश्योरेंस के लिए 8 हजार रुपए की कैंसिल ट्रांजैक्शन दिखानी है।

 

कांस्टेबल लगातार पेमेंट करता गया

आभे राम ने बताया कि उससे कहा गया कि आप जो 8 हजार रुपए भेजेंगे उसे तुरंत वापस कर दिया जाएगा। उसने उनके कहे अनुसार 8 हजार रुपए कैंसिल ट्रांजैक्शन के लिए पेय कर दिए। यह ट्रांजैक्शन कैंसिल नहीं हुआ और रुपए उनके खाते में चले गए। बाद में उनका फोन आया और कहा कि आपका रिफंड पेंडिंग में चला गया है। इसके बाद रिफंड के नाम पर उससे लगातार ट्रांजैक्शन कराई गई। साइबर ठगों ने कुल 2 लाख 81 हजार रुपए की पेमेंट करवा ली। जब उसने पूछताछ की तो कोई ठोस जवाब नही दिया गया। जिस पर उसने मामले की शिकायत पुलिस को की।

 

click here to join our whatsapp group