Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज ने बढ़ाया बसों का किराया
Haryana Update: जगह जगह टोल बना दिए गए हैं जिससे यात्रियों की जेब पर भार पड़ रहा है। वहीं अब हरियाणा रोडवेज में भी सफर करना यात्रियों के लिए महंगा हो गया है। गदपुरी टोल प्लाज़ा शुरू होने के बाद ये सफर महंगा हुआ है।
बढ़ाया गया है इतने रुपए किराया
बताया जा रहा है कि इस रूट पर सफर करने वालों के लिए किराए में 5 रु का इजाफा कर दिया गया है। हरियाणा रोडवेज की बसों से इस रूट पर सफर करने वालों को 5 रु ज्यादा किराया देना होगा। ऐसे में यात्री इस टोल से नाखुश नज़र आ रहे हैं और कुछ लोग तो इस टोल का विरोध भी कर रहे हैं।
Hisar: बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत,इतने गांव जगमग योजना में होंगे शामिल
टोल से बढ़ा हरियाणा रोडवेज का किराया
गदपुरी टोल प्लाज़ा शुरू कर दिया गया है। ऐसे में अब इस टोल के शुरू होने के बाद हरियाणा रोडवेज की बसों का किराया बढ़ा दिया गया है जिससे यात्रियों की जेब पर भार पड़ रहा है। इस रूट पर 5रु का इजाफा किया गया है। पलवल बस डिपो से बल्लभगढ़ जाने वाले यात्रियो को अब 25 नहीं 30 रु देने होंगे। वहीं फ़रीदाबाद जाने वाली सवारियों को भी 35 नहीं अब 40 रु किराया देना होगा।
इन रूट पर भी बढ़ाया गया है किराया
बदरपुर जाने वाले यात्रियों के लिए भी अब किराया 40रु से 45 रु कर दिया गया है। वही बल्लभगढ़ की ओर से पलवल जाने वाली बसों में भी 5 रु किराये का इजाफा कर दिया गया है। ऐसे में कई लोग इस टोल को खत्म करने का आग्रह कर रहे हैं लेकिन ऐसा होता हुआ नज़र नहीं आ रहा है।
Haryana V.I.P.Donkey: वीआईपी बनी हिसार की गधियां
कई गांवों पर पड़ रहा है असर
कहा जा रहा है कि उन गांवों को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है जो इस टोल से पहले ही पड़ते हैं। उनसे भी बढ़ा हुआ किराया वसूला जा रहा है। अब इस टोल से हरियाणा रोडवेज की जो भी बस गुज़रेगी उसे 5रु बढ़ा हुआ किराया ही देना होगा। इससे आमजन के लिए सफर करना भी मुश्किल हो गया है।