Haryana: karnal मे मजदूर ने लगाया फंदा, कारणों का खुलासा नहीं
करनाल के गुरु नानक पुरा में एक मजदूरी द्वारा अपने ही घर पर पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस व FSL की टीम मौके पर पहुंची और शव को पंखे से उतारकर उसे कब्जे में ले लिया। बुधवार को परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
पत्नी व बच्चे गए हुए थे बिहार
जानकारी के अनुसार कुंदन(40) वासी गुरु नानक पुरा मूल रूप से बिहार का रहने वाला था, कुछ माह पहले ही उनकी पत्नी व दोनों बच्चे बिहार गए हुए थे। दो दिन में उनको वापस आना था। उससे पहले ही कुंदन ने यह कदम उठा लिया।
अभी बनाया था मकान
मृतक के परिजनों ने बताया कि कुंदन पिछले करीब 15 सालों से करनाल में ही रह रहा था। वह सेलर में पल्लेदारी का काम करता था। उसने गुरु नानक पुरा में जमीन लेकर अपना घर भी अभी बनाया था। सुबह करीब 11 बजे तक जब कुंदन अपने घर से नहीं निकला तो आसपास के लोगों ने उसके कमरे देखा तो कुंदन अपने कमरे में पंखे पर लटका हुआ था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस व FSL की टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए।
पुलिस कर रही जांच
रामनगर थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि कुंदन द्वारा आत्महत्या क्यों की इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों को सूचित कर दिया गया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Karnal news, Haryana news, haryanaupdate news,