logo

Hisar News: हिसार शहर को मिलेगी जाम से मुक्ति, इन गांवों से होकर गुजरेगा रिंग रोड़

Haryana News: हिसार शहर को जाम मुक्त बनाने और भारी वाहनों को शहर में एंट्री किए बिना आसानी से गुजारने की दिशा में बड़ी योजना पर काम शुरू हो रहा है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) शहर के बाहरी क्षेत्र में रिंग रोड़ तैयार करने की प्लानिंग कर रहा है. 
 
Hisar News: हिसार शहर को मिलेगी जाम से मुक्ति, इन गांवों से होकर गुजरेगा रिंग रोड़ 

Haryana Update: हिसार शहर को जाम मुक्त बनाने और भारी वाहनों को शहर में एंट्री किए बिना आसानी से गुजारने की दिशा में बड़ी योजना पर काम शुरू हो रहा है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) शहर के बाहरी क्षेत्र में रिंग रोड़ तैयार करने की प्लानिंग कर रहा है. हरियाणा की मनोहर सरकार ने इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए इसकी डीपीआर को मंजूरी दे दी है.

 

 

 

 क्या है क्लाेवर लीफ इंटरचेंजक्लाेवर लीफ

अब एनएचएआई ने एक एजेंसी को हायर कर इसकी डीपीआर तैयार करवाने का काम शुरू कर दिया है. इसको लेकर जिला प्रशासन से रेवेन्यू मैप मांगे गए हैं. एनएचएआई के अधिकारियाें ने बताया कि ढंढूर व मिर्जापुर जंक्शन पर क्लाेवरलीफ बनाए जाएंगे. इसकाे लेकर ट्रैफिक सर्वे कराया जा रहा है. क्या है क्लाेवर लीफ इंटरचेंजक्लाेवर लीफ एक दो-स्तरीय इंटरचेंज हैं जिसमें सभी मोड़ स्लिप सड़कों यानि की ढलान व गाेलाई देकर नियंत्रित किए जाते हैं.

Gurugram : धारूहेड़ा में तेजी से तैयार हो रही है इलेक्ट्रिक बस, जल्द 900 बसें दौड़ेगी सड़कों पर

बाएं जाने के लिए वाहन पहले एक सड़क के ऊपर या दूसरे के नीचे से गुजरते हैं, फिर एक तरफा तीन-चौथाई लूप रैंप (270 डिग्री) पर दाएं से बाहर निकलते हैं. इसी तरह दाएं जाने के लिए रैंप से हाेते हुए वाहन बाएं और बाहर निकल जाते हैं. क्लाेवर लीफ का उद्देश्य दो राजमार्गों को बिना ट्रैफिक लाइट व किसी ट्रैफिक को रोके बिना वाहनाें काे आसानी से गुजारना है. इन गांवों से होकर गुजरेगा रिंग रोड़ डीपीआर तैयार करने तथा साउथ बाईपास के साथ कनेक्ट करने यानि की रिंग रोड़ तैयार किया जाना प्रस्तावित है.

इन गांवों से होकर गुजरेगा रिंग रोड़

इसके लिए 18 गांवों का रेवेन्यू रिकॉर्ड व नक्शा मांगा गया है. इन 18 गांवों में तलवंडी राणा, धांसू, मिर्जापुर, रायपुर, नियाणा, अलीपुर, खरड़, मय्यड़, भगाना, सातराेड़ कलां, लाडवा, मिरकां, डाबड़ा, कैमरी, देवा, गंगवा, कुतुबपुर व रामायण शामिल हैं. शहर के लिए होगी बड़ी उपलब्धि जिला उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि ढंढूर व मिर्जापुर जंक्शन पर क्लाेवरलीफ बनाने के लिए डीपीआर तैयार की जाएगी.

Haryana: खेत में काम कर रहे युवक पर गिरी बिजली, गांव में पसरा मातम

शहर के लिए होगी बड़ी उपलब्धि

इसके साथ रिंग राेड भी बनाया जाना प्रस्तावित है. इससे शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी और साथ ही NH-9 व NH-52 से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों को शहर में बिना एंट्री किए आसानी से गुजर सकेंगे. यदि यह प्रोजेक्ट सिरे चढ़ता है तो हिसार के लिए बड़ी उपलब्धि होगी.


 

click here to join our whatsapp group