logo

Jind: Safidon के गाँव रोहड़ मे ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ दिया ताला, देखिये क्या है मामला

Jind: Villagers put a lock on the school in Safidon's village Rohar, see what is the matter
 
Jind Safidon News

हरियाणा के जींद के सफीदों के गांव रोहड के ग्रामीणों व छात्रों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में अध्यापकों की कमी के चलते स्कूल गेट पर ताला जड दिया. ग्रामीणों व छात्रों का कहना था कि नौवीं से 12वीं तक एक अध्यापक है. स्कूल में अध्यापकों की कमी के कारण बच्चों की पढाई में प्रभावित हो रही है. स्कूल को ताला लगाने की सूचना पाकर खंड शिक्षा अधिकारी सफीदों दलबीर मलिक मौके पर पहुंचे और स्टाफ उपलब्ध करवाने का आश्वासन देकर ताला खुलवाया.

 

नौवीं से 12वीं तक एक ही अध्यापक

अन्य हिन्दी खबरें- Haryana के ये तीन जिले बनेंगे निर्यात हब, पानीपत भी शामिल, ये चीजें होगी निर्यात, मोदी सरकार की पूरी तैयारी

गांव रोहड के निवर्तमान सरपंच प्रीतम सिंह के बताया कि गांव के राजकीय स्कूल में नौवीं से 12वीं तक एक ही अध्यापक है. अधिकारियों को अध्यापकों की कमी को लेकर कई बार अवगत करवाया जा चुका है लेकिन समस्या को समाधान नहीं हुआ. आज उन्होंने ग्रामीणों व छात्रों ने मिलकर गेट पर ताला जड दिया. स्कूल में एक ही विषय का अध्यापक है बाकी अन्य विषयों का कोई अध्यापक नहीं है. जिसके कारण उनकी पढाई चौपट हो रही है.

Safidon News

 

स्कूल अपग्रेड होने के बाद नियुक्ति नहीं

प्रीतम सिंह ने बताया कि स्कूल 2019 में अपग्रेड हो गया था. जिसके बाद दो साल कोरोना काल में निकल गए. इस साल से पढाई सुचारू रूप से शुरू हुई है. बावजूद इसके स्कूल को अध्यापक नहीं मिलें है. स्कूल में अध्यापकों की कमी के कारण बच्चों को मुआना या सफीदों जाना पड रहा है. ज्यादा परेशानी लड़कियों को होती है. यदि गांव के स्कूल में अध्यापकों की कमी को पूरा कर दिया गया तो बच्चों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पडेगी.

Jind Safidon News

एक जुलाई तक का दिया आश्वासन

खंड शिक्षा अधिकारी दलबीर मलिक ने बताया कि स्कूल में स्टाफ की कमी है, जिसके बारे में जिला शिक्षा अधिकारी से बातचीत हो की गई. एक जुलाई से स्कूल में अध्यापकों की नियुक्ति हो जाएगी. फिलहाल ग्रामीणों को समझाकर ताला खुलवा दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now