logo

Minister Nitin Gadkari:दिल्ली और गुरूग्राम के बीच हवा में चलेगी डबल डैकर बस

Gurugram: हरियाणा में परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार कितनी गंभीर है, इसका एक उदाहरण हाल ही में गुरूग्राम में दिखाई दिया। अवसर था केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा हरियाणा में शुरू किए गए तीन सडक़ प्रोजेक्ट के उदघाटन समारोह का, जहां राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद थे।
 
Minister Nitin Gadkari:दिल्ली और गुरूग्राम के बीच हवा में चलेगी डबल डैकर बस
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी के समक्ष प्रस्ताव रखा कि दिल्ली और गुरूग्राम के बीच हैवी टे्रफिक को देखते हुए परिवहन की आसान और सुलभ व्यवस्था की बेहद जरूरत है। इसके लिए दिल्ली और हरियाणा के हाईटेक शहर गुरूग्राम के बीच हवा में डबल डैकर बस चलाई जानी चाहिए। ताकि इन दोनों राज्यों के बीच हर रोज जाम से जूझने वाले लोगों को राहत मिल सके।

 

 

लाखों लोग हर रोज आते जाते हैं

बता दें कि दिल्ली और गुरूग्राम के बीच हर रोज लाखों लोगों का आवागमन रहता है। मगर इसके लिए लोगों को जाम से भी जूझना पड़ता है। गुरूग्राम में दुनिया की कई बड़ी कंपनियों के आफिस हैं, जिसके चलते विदेशी बिजनेस मैन और इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों का काफी संख्या में आना जाना रहता है। पंरतु सुलभ परिवहन व्यवस्था ना होने की वजह से विदेशी लोगों को दिल्ली से गुरूग्राम आने जाने में काफी वक्त लगता है।

Haryana: ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर,कई राज्यों को मिलने वाला है लाभ

केंद्रीय मंत्री ने हरियाणा से मांगा प्रस्ताव

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इस प्रस्ताव को सुनते ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी बिना देर लगाए उस पर अपनी सहमति जता दी। श्री गडक़री ने कहा कि हरियाणा सरकार उनके पास इस परिवहन व्यवस्था को लेकर अपना प्रस्ताव भेजे। इस प्रस्ताव को तुरंत पास कर आस्टे्रलिया के सहयोग से दिल्ली और गुरूग्राम के बीच हवा में चलने वाली डबल डैकर बस को मंजूरी दी जाएगी।

 

 

इस अवसर पर श्री गडकरी ने कहा कि इस परियोजना के लिए हरियाणा को भी अपने स्तर पर सहयोग करना होगा। सबसे पहले दस साल तक के लिए बिजली सस्ती देनी होगी और उस पर जीएसटी की छूट भी देनी होगी। यदि हरियाणा ने इस पहल को शुरू किया तो केंद्र सरकार बिना देर लगाए पीपीपी मॉडल पर आधारित तार पर चलने वाली डबल डैकर बस परियोजना को स्वीकृति दे देगा।

IGNOU: इग्नू जून 2022 टीईई हॉल टिकट ignou.ac.in पर जारी, सीधे लिंक यहां देखें

जाम से मिलेगी राहत

माना जा रहा है कि केंद्र सरकार और हरियाणा दोनों ही इस प्रस्ताव को लेकर गंभीर हैं। अब बारी हरियाणा की है और उन्हें जल्द से जल्द यह प्रस्ताव केंद्र के पास भेजना होगा। इस प्रस्ताव के मिलते ही केंद्र उसे मंजूरी देकर पास करने में देर नहीं लगाएगा।

माना जा रहा है कि यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आने वाले दिनों में दिल्ली और हरियाणा के गुरूग्राम के बीच हवा में डबल डैकर बस में सवारी करने वालों का सपना भी पूरा हो जाएगा। यही नहीं बल्कि इस सुलभ परिवहन सेवा के बाद इन दोनों राज्यों के बीच हर रोज लगने वाले जाम से भी लोगों को राहत मिल पाएगी।

FROM AROUND THE WEB