logo

Municiple Election Date: नगर निकाय चुनाव की डेट हुई जारी, जानिए कब होंगे चुनाव

Municipal Election Date: Date of municipal elections released, know when elections will be held

 
Municipal Election Date: Date of municipal elections released, know when elections will be held

Haryana Update. हरियाणा राज्य चुनाव आयोग आयुक्त धनपत सिंह सोमवार ने46 नगर निकायों के चुनाव की घोषणा कर दी। चुनाव 19 जून को 7 से 6 बजे तक होंगे और मतगणना 22 जून को होगी। अबकी बार मतदान का समय एक घंटे के लिए बढ़ा दिया है। फरीदाबाद, बाढढा, बादली और सीवन की वोटर लिस्ट का काम शुरू हो रहा है।

 

 

Also Read This News-पानीपत में आंधी-तूफान से बड़ा हादसा, मलबा गिरने से 2 बच्चों समेत 3 दबे

इसलिए इसमें दूसरे फेज में चुनाव होंगे। इलेक्शन कमिश्नर धनपत सिंह ने बताया कि मेयर पद का चुनाव सीधा होगा। पुरुषों के लिए 10 वीं पास होना जरूरी है। जबकि एससी महिला और सामान्य महिला के लिए शेक्षणिक योग्यता आठवीं पास है। धनपत सिंह ने बताया कि 30 मई से नोमिनेशन शुरू होगा। जो कि 4 जून तक चलेगा।

Municipal Election Date: Date of municipal elections released, know when elections will be held

इसके बाद 6 जून ताके स्क्रूटनिंग होगी। 7 जून को नोमिनेशन वापस लिया जा सकता है। 19 जून को वोटिंग होगी और 22 जून को मतगणना होगी। आयोग ने बताया कि 4 हजार ईवीएम भेजी गई और चेकिंग की गई। करीब दस हजार कर्मचारी चुनाव में भाग लेंगे। जबकि पुलिस बल की संख्या अलग से होगी। मेयर पद के लिए पिंक बेल्ट पेपर और मेंबर के लिए वाइट पेपर यूज किया जाएगा।

बता दें कि नगर निकाय चुनाव में आरक्षण को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। सरकार ने इस बार मेयर का सीधा चुनाव करवाने की नोटिफिकेशन जारी की थी। साथ ही पिछड़ा वर्ग के लिए प्रधान पद आरक्षित किए जाने की घोषणा की थी।सरकार के इस फैसले को ही हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी, लेकिन मामला निपटाते हुए 17 मई को हाईकोर्ट ने प्रदेश में चुनाव करवाने को हरी झंडी दे दी थी। करीब 51 नगर परिषद व नगर पालिकाओं का कार्यकाल खत्म हो चुका है। इनकी वार्ड बंदी भी हो चुकी है।

Also Read This News-Mustard Oil Price: पेट्रोल सस्‍ता होते ही आई एक और खुशखबरी, कच्ची घानी सरसों तेल में बड़ी ग‍िरावट

इनके निकायों में होंगे चुनाव
गोहाना, होड़ल, पलवल, सोहाना, मंडी डबवाली, चरखी दादरी, झज्जर, जींद, कैथल, हांसी, बहादुरगढ़, नरवाना, टोहाना, नूंह, कालका, नारनौंद, फतेहबाद, भिवानी, तरावड़ी, निसिंग, चीका, महम, राजौंद, पेहवा, उचाना, महेंदगढ़, शाहबाद, घरौंडा, सफीदों, गन्नौर, भूना, बावल, ऐलनाबाद, नांगल चौधरी, नारायणगढ़, रतिया, बरवाला, समालाखा, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, असंध, लाडवा, रानियां, इसमाइलाबाद, सढौरा, कुंडली।

click here to join our whatsapp group