logo

Rohtak.पीजीआई मे ड्यूटी पर नर्सें नहीं कर पाएँगी मोबाइल का प्रयोग, होगी सख्त कार्रवाई

Haryanaupdate News. हरियाणा के सबसे बड़े चिकित्सा केंद्र PGIMS मे अब नर्सें ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगी, ये है कारण देखिये..
 
PGIMS

संस्थान के एमएस के निर्देशों का पालन न होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं नर्सिंग एसोसिएशन ने फैसले को एक श्रेणी के कर्मचारियों के लिए लागू करने पर एतराज जताया है.

 

हरियाणा के सबसे बड़े चिकित्सा केंद्र PGIMS में नर्सें ड्यूटी के समय में मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगी. मरीज की देखभाल करने के बजाय मोबाइल प्रयोग करने वाली नर्स के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी. ये निर्देश संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ईश्वर सिंह ने जारी किए हैं.



मरीजों की बेहतर देखभाल व व्यवस्था में सुधार के लिए यह कदम उठाया गया है. इधर, नर्सिंग एसोसिएशन ने इसके खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए फैसले को एक श्रेणी के कर्मचारियों के लिए लागू करने पर एतराज जताया है. एसोसिएशन का कहना है कि नियम सभी के लिए समान रूप से लागू हो. 



पीजीआई के चिकित्सा अधीक्षक ने बुधवार को निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत नर्सिंग स्टाफ पर ड्यूटी के दौरान मोबाइल प्रयोग करना प्रतिबंधित किया गया है. बताया जा रहा है कि एमएस को स्टाफ के संबंध में शिकायतें मिल रही थीं. इसमें उनके देरी से ड्यूटी पर पहुंचना, समय से पहले कार्यस्थल छोड़ना, मरीज की देखभाल के बजाय मोबाइल पर गेम खेलना या सोशल मीडिया पर व्यस्त रहना मुख्य है. इस कारण मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है. इसीलिए यह कदम उठाया गया है. 

 

नर्सिंग स्टाफ में है रोष, बोले-सभी वर्गों के लिए लागू हो निर्देश
एमएस की ओर से संस्थान में मोबाइल प्रयोग करने पर प्रतिबंध लगाए जाने से नर्सिंग स्टाफ में रोष है. पीजीआई की नर्सिंग एसोसिएशन ने इस संबंध में अपना पत्र संस्थान को भेजा है. इसमें साफ लिखा है कि बुधवार को सभी नर्सिंग स्टाफ को संस्थान में ड्यूटी के समय मोबाइल प्रयोग नहीं करने की हिदायत दी गई है, जबकि यहां कर्मचारियों की यही एक श्रेणी नहीं है.


 

एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक यादव व महासचिव सुषमा दुआ की ओर से लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि संस्थान में अन्य वर्ग के कर्मचारी भी हैं. इनमें विद्यार्थियों के अलावा, जूनियर-सीनियर रेजिडेंट, पीजी, वरिष्ठ चिकित्सक, सहायक प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर, फैकल्टी व अन्य कर्मचारी वर्ग शामिल हैं. मोबाइल के लिए प्रतिबंधित सिर्फ नर्सिंग स्टाफ को किया गया है, जबकि यह वर्ग सबसे ज्यादा काम करता है. इसलिए या तो ये निर्देश सभी वर्गों के लिए जारी किए जाएं या फिर इन्हें वापस लिया जाए.  

 

संस्थान में व्यवस्था बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में नर्सिंग स्टाफ का ड्यूटी समय में मोबाइल प्रयोग प्रतिबंधित किया गया है. ड्यूटी के समय अक्सर नर्सों के मोबाइल में व्यस्त रहने या समय से न आना व समय से पहले चले जाने की कुछ शिकायतें सामने आई थी. इसीलिए यह कदम उठाया गया है. - डॉ. ईश्वर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक, पीजीआई.

 

click here to join our whatsapp group