Panipat मे फसल मे पानी दे रहे किसान को कोबरा ने काँटा, मौत
पानीपत (Panipat) के गांव बबैल में शनिवार रात फसल में पानी दे रहे किसान को कोबरा सांप ने काट लिया। किसान ने शोर मचाया तो पास के खेतों में काम कर रहे अन्य ग्रामीण दौड़कर किसान के पास पहुंचे और उसे प्राथमिक इलाज देने का प्रयास किया, लेकिन हालत खराब होने पर उसे सामान्य अस्पताल ले कर जाने लगे। रास्ते में ही किसान की मौत हो गई।
गांव बबैल निवासी पालेराम ने बताया कि उसका चचेरा भाई कुलदीप (39) पुत्र समीरचंद शनिवार रात करीब साढे़ आठ बजे खेत में फसल में पानी दे रहा था, इसी बीच सांप ने उसे काट लिया। कुलदीप ने शोर मचाया तो वह दौड़ कर उसके पास पहुंचे। देखा कि कुलदीप के पैर पर सांप के काटने का निशान था। उन्होंने टॉर्च से खेत मे देखा तो कोबरा सांप मिला। उसको ग्रामीणों ने पकड़ लिया। वही किसान कुलदीप के पैर पर कपड़ा बांधकर सांप के काटने वाले हिस्से पर ब्लेड से कट मार दिया, ताकि सांप का जहर निकल सके और शरीर के बाकी हिस्सा में जहर न फैले। जिसके बाद वह कुलदीप को निजी वाहन से सामान्य अस्पताल लेकर जाने लगे तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। कुलदीप के तीन बच्चे हैं जिनमें बड़ी बेटी 10, दूसरे बेटी 8 और सबसे छोटा बेटा 3 वर्ष का है। कुलदीप से छोटा एक भाई है।
सांप के काटने के एक दर्जन मामले
पानीपत जिले में सावन माह के अंदर सांप काटने के एक दर्जन से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, पूर्ण इलाज न मिलने के कारण घायलों को चंडीगढ़ या पीजीआई रोहतक रेफर किया जाता है। हालांकि पानीपत में सांप के काटने से मौत का पहला मामला है।
Panipat News, Haryanaupdate news, Haryananews,