logo

Haryana Roadways में यात्रियों का सफर होगा सुहाना, नई लुक की 59 सीटों वाली बसों में अब म्यूजिक का ले सकेंगे आनंद

Chandigarh Desk, New Roadways Bus in Haryana : हरियाणा में सरकार द्वारा अब रोडवेज के सफर को यात्रियों के लिए सुहाना बनाने का प्रयास किया जा रहा है। 
 
Haryana Roadways में यात्रियों का सफर होगा सुहाना, नई लुक की 59 सीटों वाली बसों में अब म्यूजिक का ले सकेंगे आनंद

Haryana Update: हरियाणा रोडवेज को भी अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है। धीरे धीरे अब अलग अलग जिलों को हरियाणा रोडवेज की नई लुक वाली बसों का मिलना शुरू हो गया है। हाल ही में हरियाणा के भिवानी को नए लुक की हरियाणा रोडवेज बस दी गई है।

 

 

इन बसों की पासिंग होना बाकी

हालांकि अभी इन बसों की पासिंग होना बाकी है। पासिंग होने के बाद इन बसों को इस रूट पर उतार दिया जाएगा। सामान्य बसों के मुक़ाबले ये बसें थोड़ी बड़ी हैं और इनमें सीट भी यात्रियों की सुविधानुसार लगाई गई हैं। इन नए लुक वाली बसों को फिलहाल लंबे रूट पर ही चलाया जाने वाला है।

भिवानी को अभी मिली हैं 3 नई बसें

दरअसल हरियाणा रोडवेज को नया लुक देने का काम किया जा रहा है। इसके लिए भिवानी में अब 3 नए लुक वाली बसों को भेज दिया गया है। पासिंग के बाद इन बसों को रूटों पर दौड़ाना शुरू कर दिया जाएगा। सामान्य रोडवेज बसों में 52 सीटें हैं जबकि इन नई बसों में 59 सीटें लगाई गई हैं। यात्रियों की सुविधा के अनुसार ही सीटों को बस में लगाया गया है। हरियाणा रोडवेज में नए लुक वाली 800 बसों को शामिल किया जाएगा।

भिवानी को मिलेंगी 30 बसें

धीरे धीरे अब ये बसें जिलों तक पहुंचाई जा रही हैं। भिवानी को 30 बसें मिलने वाली हैं लेकिन अभी फिलहाल 3 बसें ही मिल पाई हैं। इन बसो का पिछले 2 सालों से इंतज़ार किया जा रहा है। इन बसों का निर्माण भी HREC गुरुग्राम में ही किया जा रहा है। भिवानी डिपो के पास फिलहाल कुल 70 बसे हैं।

अब बसों में ले सकेंगे म्यूज़िक का मजा

जानकारी के लिए बता दें कि चंडीगढ़ रूट पर सफर करने वालों को इन बसों से काफी फायदा मिलने वाला है क्योंकि पहले इन बसों को लंबे रूट पर चलाया जाने वाला है। वहीं इस बार बसों में सुरक्षा कारणों से जीपीएस सिस्टम भी लगाया गया है। इसके साथ ही बसों में अब यात्री म्यूजिक का मजा भी ले सकते हैं।

 


click here to join our whatsapp group