हरियाणा के इस एलिवेटेड रोड पर अब नहीं थमेगी आपकी गाड़ी की रफ्तार
Haryana Desk :दिल्ली-सोहना-अलवर हाइवे पर सुभाष चौक से बादशाहपुर के आगे तक एलिवेटेड रोड को बनाने का काम चल रहा था। अब खबर आ रही है कि इस हाइवे का काम अब लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही इस हाइवे को आमजन के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इस शुक्रवार से इस हाइबे के शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिससे लोगों को भी काफी फायदा मिलने वाला है।
Haryana Breaking News. इस हाइवे के शुरू होने के बाद राजीव चौक से सोहना जाना भी काफी आसान हो जाएगा। लेकिन इस हाइवे पर सफर करना थोड़ा महंगा भी हो सकता है। बताया जा रहा है कि सार्वजनिक वाहनों का किराया बढ़ सकता है और टोल दरों में भी वृद्धि की जा सकती है। हालांकि कई जगहों पर आना जाना इस हाइवे से आसान हो जाएगा।
राजीव चौक से सोहना जाना होगा आसान
सुभाष चौक से बादशाहपुर के आगे तक बना हुआ ये एलिवेटेड रोड अब जल्द ही शुरू होने वाला है। इस पर लोड टेस्टिंग का काम भी पूरा हो चुका है। ऐसे में इस एलिवेटेड रोड से इस मार्ग के दोनों और बसी कई सोसायटी को भी फायदा मिलने वाला है। सोहना और गुरुग्राम आने जाने वालों को भी इससे काफी फायदा होगा। वहीं बहुत कम समय में सफर को तय किया जा सकेगा। वही राजीव चौक से सोहना की बीच भी ये ये कॉरिडोर 22 किमी लंबा होने वाला है।
वहीं वाहन चालक इस पर 100-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियों को दौड़ा सकेंगे। राजीव चौक से सोहना जाने में फिलहाल 45 मिनट का समय लगता है लेकिन इस हाइवे के शुरू होने के बाद मात्र 15 मिनट में राजीव चौक से सोहना पहुंचा जा सकेगा। इस मार्ग के दोनों और 100 से अधिक सोसायटी भी हैं जो इस हाइवे का लाभ उठा सकेंगी। वहीं ये हाइवे जाम फ्री होगा जिससे ईंधन की भी बचत की जा सकेगी।
बढ़ सकती हैं टोल दरें
जानकारी के अनुसार एलिवेटेड रोड के शुरू होने के बाद यहाँ वाहनों का किराया भी बढ़ सकता है। कुछ लोग सार्वजनिक वाहनों में सफर करते हैं इसलिए इस हाइवे पर सफर करना ऐसे यात्रियों की जेब पर भार डाल सकता है जो सार्वजनिक वाहनों में सफर करफ़्ते हैं। इतना ही नहीं यहाँ टोल दरों में भी इजाफा देखने को मिल सकता है। हालांकि अभी नई टोल दरें लागू नहीं की गई हैं।