logo

भिवानी में बरात में आए तीन युवकों की खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने के कारण हुई मौत

Bhiwani Desk. भिवानी जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सिंघानी में देर रात राजस्थान से बरात में आए हुए तीन युवक नहर के किनारे खेत में बनी पानी की डिग्गी में नहाने उतरे डूब गए। जिससे तीनों की मौत हो गई।
 
भिवानी में बरात में आए तीन युवकों की खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने के कारण हुई मौत

Haryana Update. तीनों ही बिना कपड़ों के मिले तो यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे नहाने के लिए ही डिग्‍गी में उतरे थे। मगर डिग्‍गी गहरी होने के कारण डूब गए। तीनों युवक राजस्थान के जिला चुरू के गांव खबरपुरा के रहने वाले है। कृष्ण, राहुल, मनदीप नाम बताए गए हैं। अभी परिवार के लोग राजस्थान से यहां पहुंच रहे हैं।

 

Also Read This News-Sonipat: बैंक एटीएम मे कैश डालने जा रहे कर्मचारियों से मारपीट करके 20 लाख लूटे, CCTV मे कैद हुई वारदात

 

बता दें कि इसी तरह की एक घटना 27 अप्रैल दोपहर को गांव मनफरा के पास खेतों में बनी पानी की डिग्गी में नहाने उतरे दो युवकों की मौत हुई थी। अब ठीक उसी तरह का एक और मामला मंगलवार-बुधवार की रात को सामने आया है जिसमें तीन युवकों की डिग्गी में डूबने से मौत हुई है। हादसे का पता चलने पर लोहारू पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को डिग्गी से बाहर निकालकर स्थानीय चिकित्सालय लोहारू की मोर्चरी में रखवाया है।


मृतकों के फोन से पता चला कि वह राजस्थान से देर रात गांव सिंघानी में बरात में आए हुए थे, पुलिस ने मृतकों के परिजनों को फोन पर सूचना दे दी। अनुमान लगाया जा रहा है इन युवकों को तैरना न आने के कारण डूब गए, पानी कितना गहरा है इस बात का अंदाजा नहीं लगा पाए।

Also Read This News-हरियाणा में आरटीई के तहत निजी स्‍कूलों में निशुल्‍क दाखिले के लिए विद्यार्थियों के पास दो दिन शेष

दरअसल, जिन क्षेत्रों में पानी की व्‍यवस्‍था कम है, वहां किसान सिंचाई करने के लिए पानी को स्‍टोर कर लेते हैं। इस‍के लिए वे खेतों में पानी की डिग्‍गी बनवा लेते हैं। इसके लिए सरकार की योजनाएं भी हैं जिसके तहत सब्सिडी भी दी जाती है। मगर इन डिग्गियों में आजकल लोग नहाने के लिए उतर जाते हैं और फिर बाहर नहीं आ पाते। पानी की डिग्‍गी गहरी होती है जो लोग तैरना नहीं जानते वो इसमें डूब जाते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now