logo

Asha Workers Strike: पूरे राज्य की आशा वर्कर आज पहूँची पंचकूला, हरियाणा विधानसभा का करेंगी घेराव, धारा 144 हूई लागू

Asha Workers Strike: पंचकूला में डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह द्वारा धारा 144 लागू की गई। आशा वर्करों के धरना प्रदर्शित करने व विधानसभा का घेराव करने पर रोक लगी गई है।

 
Aasha Workers Strike

Asha Workers Strike: पंचकूला में डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह द्वारा धारा 144 लागू की गई।

आशा वर्करों को धरना प्रदर्शित करने व विधानसभा का घेराव करने पर रोक लगी गई है।

Latest News: Rakshabandhan In UP: इस राज्य में महिलाओं की मिली बड़ी सौगात, इस दिन ले सकेंगी फ्री बस सेवा का आनंद

यह बात काबिल-ए- तारिफ है कि आज आशा वर्करों ने अपनी मांगों के बारे में पंचकूला से चंडीगढ़ की तरफ हरियाणा विधानसभा को घेरने की घोषणा की गई है।  जिसको देखते हुए पंचकूला पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह द्वारा पंचकूला में धारा 144 को लागू कर दिया गया है।

इसके अंतर्गत पाँच या पाँच से ज्यादा लोगो के इक्ट्ठे होने पर व हथियार लेकर चलने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है।

जो व्यक्ति इसका पालन करेगा उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही की जाएगी
पूरे राज्य से आशा वर्कर आज पंचकूला जाएगी।

पिछले बीस दिनों से आशा वर्कर अपनी मांगो को लेकर जिला स्तर पर हड़ताल कर रही है।

click here to join our whatsapp group