logo

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बना हुआ है सुबह से सुहाना मौसम, आज लोगो को गर्मी से मिलेगी राहत, शाम को बरसेगी बरखा रानी

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह बारिश हुई है। NCR में पिछले कुछ दिनों से गर्मी और उमस से मार झेल रहे लोगों को इससे कुछ राहत मिलेगी। मौसम विभाग का कहना है कि बृहस्पतिवार से अगले पांच दिन तक बरसात नहीं होगी। न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम 37 से 38 डिग्री रह सकता है
 
Delhi Rains, Delhi Weather Update, Delhi News, Delhi NCR News, Delhi NCR Weather, Delhi Weather, Delhi temperature, Noida Rains,Delhi news

Haryana Update: इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में कई जगह बूंदाबांदी दर्ज की गई, लेकिन उमस फिर भी कम न हुई। बादलों की आवाजाही के चलते अधिकतम तापमान में कुछ कमी आई किन्तु न्यूनतम तापमान चार साल में सबसे ज्यादा देखने को मिला। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

Weather Forecast: 23 से 25 अगस्त तक इन 21 इलाकों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने की भविष्यवाणी, जाने आज मौसम


मंगलवार को न्यूनतम तापमान 29.0 डिग्री Celsius रिकॉर्ड हुआ

मंगलवार को भी यूं तो धूप सुबह ही खिल गई थी। दिन च़ढ़ा तो धूप की चुभन भी बढ़ने लगी। लेकिन दोपहर के बाद बादलों की आवाजाही भी शुरू हो गई। सफदरजंग, पालम, लोधी रोड व रिज क्षेत्र में बूंदाबांदी भी देखने को मिली। सामान्य से 2 डिग्रीअधिक तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस था।


एक दिन पहले सोमवार को यह चार साल में सर्वाधिक 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 29.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

ऐसा रहेगा आज मौसम का हाल

2019 के बाद अगस्त में यह सबसे कम तापमान है। तब 30 अगस्त को तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार को भी बादल रहेंगे। दोपहर में कुछ वर्षा हो सकती है।


अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि बृहस्पतिवार से अगले पांच दिन तक बरसात नहीं होगी। इस दौरान अधिकतम तापमान जहां 37 से 38 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री तक रहने की संभावना है।

लगातार साफ चल रही दिल्ली की हवा 

मौसम की मेहरबानी से दिल्ली की हवा लगातार साफ बनी हुई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 106 रहा। इस स्तर की हवा को ''मध्यम'' श्रेणी में रखा जाता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक वायु गुणवत्ता ऐसी ही बनी रहेगी।

Weather Update Today: मौसम विभाग ने जारी किया हिमाचल-उत्तराखंड और UP में मूसलाधार बारिश का Alert, जाने आपके इलाके का कैसा रहेगा मौसम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now