logo

Haryana Dengue Viral: हरियाणा में फिर छाया डेंगू का प्रकोप, जानिए क्या है लक्षण

Haryana Dengue Viral: हरियाणा में एक बार फिर डेंगू का प्रकोप छा चुका है। हरियाणा में डेंगू के मामले तीन हजार से भी बढ चुके है। व सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात ये है कि महज एक महिने में ही तीन चौथाई केस सामने आ चुके है।

 
Haryana Dengue Viral

Haryana Dengue Viral: हरियाणा में एक बार फिर डेंगू का प्रकोप छा चुका है। हरियाणा में डेंगू के मामले तीन हजार से भी बढ चुके है। व सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात ये है कि महज एक महिने में ही तीन चौथाई केस सामने आ चुके है।

Latest News: Delhi-Mumbai Highway: दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर शुरु हुआ वाहनों का आवागमन, अब महज इतनी देर में पूरा होगा दिल्ली से मुंबई का सफर

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो जानकारी दि गई है उसके अनुसार 21 अगस्त तक भी राज्य में टोटल 696  डेंगू के केस थे जो सितंबर के महिने में 3115 के आँकड़े तक पहुँच गया है। 
जिन जगहों पर सबसे ज्यादा केस मिले है उनका नाम है चरखी दादरी, रेवाड़ी, यमुनानगर, झज्जर व अंबाला। अगर बात करें तो इनमें से भी सबसे ज्यादा केस 321 दादरी में मिले है।

डेंगू बुखार के क्या है लक्षण

1.एकदम से तेज बुखार का होना
2.सिर में दर्द
3.आँखो के पीछे गंभीर दर्द
4.मस्ल्स में दर्द
5.वॉमीटिंग होना
6.लूज़ मोशन 
7.स्कीन पर लाल-लाल  धब्बे होना व ये धब्बे बुखार होने के दो से पाँच दिन बाद देखने को मिलेंगे


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now