logo

Haryana के इस जिले मे लगने जा रही है इलैक्ट्रिक बस फैक्ट्री, 625 करोड़ रुपए होंगे खर्च

Haryanaupdate Newsहरियाणा के पलवल मे JBM कंपनी करीब 80 एकड़ में 657 करोड रुपए की लागत से इलेक्ट्रिक बस के लिए असेंबली यूनिट स्थापित करने जा रही है, राज्य सरकार ने भी इसके लिए मंजूरी दे दी है.
 
Electric Bus Stand Palwal

चंडीगढ़ . हरियाणा के पलवल मे जेबीएम कंपनी करीब 80 एकड़ में 657 करोड रुपए की लागत से इलेक्ट्रिक बस के लिए असेंबली यूनिट स्थापित करने जा रही है, अब राज्य सरकार ने भी इसके लिए मंजूरी दे दी है. इसके अलावा करीब 625 करोड रुपए से लगने वाले पोलीफिल्मस बनाने के एक प्रोजेक्ट को भी सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है.

 

हरियाणा सरकार ने दी इस बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी

अन्य खबर - Haryana Roadways खरीदेगा ये 150 हाइटेक बसें, वॉल्वो बस खरीद लटकी

इन दोनों ही बड़े उद्योगों को राज्य सरकार की एंटरप्राइज एंड एंप्लॉयमेंट प्रमोशन पॉलिसी के तहत 10 साल तक विभिन्न रियायते प्रदान की जाएगी. वही डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 75% रोजगार के आधार पर हरियाणा के युवाओं को रोजगार देने वाले उद्योगों को हर हरियाणवी कर्मचारी के नाम पर 48000 रूपये सालाना राज्य सरकार देगी. एनरिच एग्रो नाम की कंपनी का प्रोक्योरमेंट का कार्यकाल खत्म होने वाला था, अब सरकार ने उसे 1 साल के लिए और बढ़ा दिया है. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने यह जानकारी दी. यह जानकारी हरियाणा एंटरप्राइज प्रमोशन बोर्ड, हाई पावर्ड लैंड परचेज कमेटी की बैठक के बाद दी गई.

 

click here to join our whatsapp group